राहुल ने टीकाकरण के लक्ष्य और वास्तविक स्थिति में अंतर होने का दावा किया

By भाषा | Updated: July 3, 2021 16:50 IST2021-07-03T16:50:01+5:302021-07-03T16:50:01+5:30

Rahul claims there is a gap between the target of vaccination and the actual situation | राहुल ने टीकाकरण के लक्ष्य और वास्तविक स्थिति में अंतर होने का दावा किया

राहुल ने टीकाकरण के लक्ष्य और वास्तविक स्थिति में अंतर होने का दावा किया

नयी दिल्ली, तीन जुलाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि टीकाकरण के लक्ष्य और रोजाना हो रहे टीकाकरण की वास्तविक संख्या में काफी अंतर है।

उन्होंने यह सवाल भी किया कि आखिर टीके कहां हैं? कांग्रेस नेता ने टीकाकरण से संबंधित एक ग्राफ साझा करते हुए कहा, ‘‘अंतर पर ध्यान दें।’’ उन्होंने जो ग्राफ साझा किया, उसमें दर्शाया गया है कि टीकाकरण के लक्ष्य के मुकाबले रोजाना हो रहे टीकाकरण में 27 फीसदी की कमी है।

राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की कथित कमी का हवाला देते हुए शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और दावा किया था कि जुलाई का महीना आ गया है, लेकिन टीके नहीं आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन ने उन पर पलटवार करते हुए कहा था कि अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul claims there is a gap between the target of vaccination and the actual situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे