राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चेन्नई में बारिश से प्रभावित लोगों की मदद की अपील की
By भाषा | Updated: November 11, 2021 15:41 IST2021-11-11T15:41:39+5:302021-11-11T15:41:39+5:30

राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चेन्नई में बारिश से प्रभावित लोगों की मदद की अपील की
नयी दिल्ली, 11 नवंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चेन्नई में भारी बारिश के कारण उत्पन्न हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे राहत एवं बचाव कार्य में मदद करें।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘‘चेन्नई में भारी बारिश चिंता का विषय बन गई है। वहां के अपने भाइयों-बहनों से आग्रह है कि वे सुरक्षा उपायों का अनुसरण करें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे राहत एवं बचाव कार्य में मदद करें। चेन्नई, अपना खयाल रखो।’’
राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस विकास की कल्पना की थी, उसे जमीनी स्तर पर सभी को शिक्षित करके ही हासिल किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।