मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती, ट्वीट कर कहा- दुआ करें जल्द इस बीमारी को हरा दूं

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 11, 2020 09:08 IST2020-08-11T08:30:26+5:302020-08-11T09:08:47+5:30

Rahat Indori covid-19 positive: राहत इंदौरी मशहूर शायर और कवि हैं। राहत इंदौरी ने बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखे हैं। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 70 वर्षीय राहत इंदौरी को डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Rahat Indori tests Positive For Coronavirus covid-19 admit in indore covid hospital | मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती, ट्वीट कर कहा- दुआ करें जल्द इस बीमारी को हरा दूं

Rahat Indori (File Photo)

Highlights राहत इंदौरी ने ट्वीट कर लिखा है कि उनके तबीयत की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को दी जाएगी। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट भी है।

इंदौर: मशहूर शायर और कवि राहत इंदौरी (Rahat Indori covid-19 positive) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इलाज के लिए 70 वर्षीय राहत इंदौरी इंदौर के कोविड-19  अस्पताल ऑरबिंदो में भर्ती हैं। डॉक्टरों की सलाह पर राहत इंदौरी को अस्पताल में एडमिट किया गया है। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा राहत इंदौरी ने खुद ही दी है। राहत इंदौरी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।

राहत इंदौरी ने सोशल मीडिय पर कहा, कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाने देने के बाद कल मैंने कोरोना टेस्ट करवाया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो अस्पताल में एडमिट हूं। दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के दूसरे लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।

 बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट भी है। वहीं देश भर में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामले हर दिन  60 हजार से ज्यादा आ रहे हैं। सोमवार को भी देश में 62,064 नए मामले सामने आए थे। भारत में फिलहाल कोरोना के कुल मामले 22 लाख के पार हैं।  वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 15.35 लाख से अधिक हो गई है। 40 हजार से अधीक लोगों की मौत हो गई है। 

English summary :
Rahat Indauri is a famous poet and poet. Rahat Indouri has also written many songs for Bollywood. 70-year-old Rahat Indouri is hospitalized on the advice of doctors after being found corona infected.


Web Title: Rahat Indori tests Positive For Coronavirus covid-19 admit in indore covid hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे