बिहार: सीएम नीतीश कुमार के द्वारा पीएम मोदी को झुककर अभिवादन किए जाने पर राबड़ी देवी ने कसा जोरदार तंज

By एस पी सिन्हा | Updated: March 26, 2022 17:41 IST2022-03-26T17:41:05+5:302022-03-26T17:41:05+5:30

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि मालूम नहीं नीतीश जी की क्या मजबूरी हो गई कि वह प्रधानमंत्री जी के पास इस तरह झुक कर प्रणाम कर रहे है। 

Rabri Devi took a jibe at CM Nitish Kumar for bowing to PM Modi | बिहार: सीएम नीतीश कुमार के द्वारा पीएम मोदी को झुककर अभिवादन किए जाने पर राबड़ी देवी ने कसा जोरदार तंज

बिहार: सीएम नीतीश कुमार के द्वारा पीएम मोदी को झुककर अभिवादन किए जाने पर राबड़ी देवी ने कसा जोरदार तंज

Highlightsपूछा- नीतीश जी की क्या मजबूरी हो गई है जो पीएम को कर रहे हैं झुककर प्रणाम?राबड़ी देवी ने कहा- देखकर लग रहा है मुख्मंत्री मजबूरी में फंसे हुए हैं

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में लखनऊ पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को झुककर अभिवादन करने पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मालूम नहीं नीतीश जी की क्या मजबूरी हो गई कि वह प्रधानमंत्री जी के पास इस तरह झुक कर प्रणाम कर रहे है। 

बिहार में जिस तरह से जदयू और भाजपा में चल रहा है, उसे देख कर यही लगता है कि नीतीश जी मजबूरी में फंसे हुए है। इसके साथ ही राबड़ी देवी ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। बढती महंगाई पर उन्होंने तंस कसते हुए कहा कि अब जिस तरह से महंगाई बढ़ी है, उससे यह साफ हो गया है कि अब लोगों के घरों में लकड़ी जलेगी। 

बढ़ती हुई महंगाई के बाद अब हमसब के पास लकड़ी और पत्ता जलाने के अलावा कुछ नहीं बचा है। यहां उल्लेखनीय है कि राबड़ी देवी के पहले भी कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री मोदी के अभिवादन करने के तरीके पर सवाल उठाया है। 

Web Title: Rabri Devi took a jibe at CM Nitish Kumar for bowing to PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे