राबड़ी देवी ने आंचल फैलाकर लालू जी के नाम पर मांगा वोट, जनता ने नकार दिया: रामविलास पासवान

By एस पी सिन्हा | Updated: May 24, 2019 19:24 IST2019-05-24T19:24:14+5:302019-05-24T19:24:14+5:30

लोकसभा चुनाव में मिली जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम की जीत बताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान विपक्ष परेशान हो रहे थे.

Rabri Devi spreads her vote in the name of Lalu, the public refuses: Ram Vilas Paswan | राबड़ी देवी ने आंचल फैलाकर लालू जी के नाम पर मांगा वोट, जनता ने नकार दिया: रामविलास पासवान

राबड़ी देवी ने आंचल फैलाकर लालू जी के नाम पर मांगा वोट, जनता ने नकार दिया: रामविलास पासवान

लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने बिहार में एनडीए को मिली जबर्दस्त जीत के बाद लालू परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आंचल फैलाकर लालू जी के नाम पर वोट मांगा फिर भी जनता ने नकार दिया. पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद रामविलास पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजद को बहुत अहंकार था, जिसे जनता ने बुरी तरह से तोड दिया है. इस चुनाव में जनता ने सभी विरोधियों को रिजेक्ट कर दिया.

रामविलास पासवान ने कहा कि वे मौसम वैज्ञानिक नहीं हैं. लेकिन, वह जो कहते हैं, वही होता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में जब लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, तब भी मैंने कहा था कि यह सरकार स्थायी नहीं रहेगी और बाद में ऐेसा ही हुआ.

पासवान ने लोकसभा 2019 का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव के दौरान भी बिहार में एनडीए को सभी सीटें मिलने का दावा किया था, जो करीब-करीब सही हुआ. लोकसभा चुनाव में मिली जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम की जीत बताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान विपक्ष परेशान हो रहे थे. हमने पहले ही देश में सुनामी आने की बात कही थी, लेकिन उससमय लोग मजाक उडाते थे. 

चुनाव में आये नतीजे किसी सुनामी से कम नहीं हैं. पासवान ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं का पॉलिटिकल कॅरियर ही तबाह हो गया. वहीं, राजद नेता तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग नीतीश कुमार को 'पलटू चाचा' कहते थे, आज उन्हें जनता ने जवाब दे दिया है. 

जदयू नेता नरेंद्र सिंह पर भी निशाना साधते हुए पासवान ने कहा कि चिराग पासवान को हराने के लिए कुछ लोगों ने भितरघात भी किया. उन लोगों पर जल्द ही कार्रवाई होगी. इस संबंध में नीतीश कुमार से भी बात हुई है. वहीं, चिराग पासवान के मोदी सरकार में मंत्री बनाये जाने पर कहा कि 30 मई को तय होगा, लेकिन चिराग पासवान में मंत्री बनने के वो सारे गुण हैं. चिराग योग्य हैं, तभी पार्टी चला रहे हैं.

लोजपा प्रमुख ने कहा कि विरोधियों का पॉलिटिकल करियर ही तबाह हो गया है. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए पासवान ने कहा कि जो लोग नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहा करते थे, आज जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है. रामविलास पासवान ने स्‍पष्‍ट किया कि वह मौसम वैज्ञानिक नहीं बल्कि जो कहते हैं वही होता है. 

पासवान ने बिहार में यूपीए की सरकार का भी जिक्र किया और कहा कि जिस दिन लालू-नीतीश की सरकार बनी थी, मैंने कहा था कि ये स्थायी सरकार नहीं रहेगी और कुछ ही दिनों के बाद ऐसा ही हुआ. रामविलास पासवान ने कहा कि मैंने चुनाव के दौरान भी बिहार में एनडीए के 40 में से 40 सीटों का दावा किया था जो लगभग सही साबित हुआ है. यह जीत मोदी जी के नाम और काम का जीत है, लेकिन चुनाव के दौरान विरोधी बेवजह परेशान हो रहे थे.

Web Title: Rabri Devi spreads her vote in the name of Lalu, the public refuses: Ram Vilas Paswan