लाइव न्यूज़ :

राबड़ी देवी ने लगाया बहू ऐश्वर्या पर प्रताड़ित करने का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2019 08:27 IST

ऐश्वर्या ने रविवार को राबड़ी देवी के आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अपनी सास पर उत्पीड़न और भूखा रखने का आरोप लगाया है।

Open in App
ठळक मुद्देऐश्वर्या के पिता और छह बार के विधायक चंद्रिका राय ने कहा कि राबड़ी देवी और उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। सचिवालय थाना के एसएचओ रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि राबड़ी देवी की तरफ से एक शिकायत भेजी गई है और पुलिस इस मामले में जांच करेगी।

आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के परिवार की लड़ाई अब थाने पहुंच गई है। रविवार शाम को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने पटना के एक थाने में लालू परिवार के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी पटना के अन्य थाने में ऐश्वर्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राबड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू उन्हें तंग कर रही है। ऐश्वर्या-राबड़ी के आरोपों पर पुलिस का कहना है कि वह आरोपों की जांच करेंगे।

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या ने अपने शिकायत में कहा है कि उनकी सास राबड़ी देवी, पति तेजप्रताप यादव और ननद मीसा भारती उन्हें दहेज को लेकर तंग करती थी। ऐश्वर्या ने दावा किया है कि सुरक्षाकर्मियों के सहारे उन्हें घर से बाहर निकाला गया। राबड़ी देवी ने सोमवार सुबह एक काउंटर शिकायत के साथ सचिवालय पुलिस स्टेशन में आरोप लगाया कि ऐश्वर्या उसे परेशान कर रही थी। राजद विधायक और राबड़ी देवी और लालू प्रसाद के करीबी सहयोगी शक्ति यादव ने आरोप लगाया कि ऐश्वर्या ने ''मैडम'' के साथ दुर्व्यवहार किया। 

महिला पुलिस स्टेशन की एसएचओ आरती जायसवाल ने कहा कि ऐश्वर्या राय की प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए,  323, 34 में दर्ज की गई है। सचिवालय थाना के एसएचओ रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि राबड़ी देवी की तरफ से एक शिकायत भेजी गई है और पुलिस इस मामले में जांच करेगी।

ऐश्वर्या के पिता और छह बार के विधायक चंद्रिका राय ने कहा कि राबड़ी देवी और उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। बिहार सरकार में मंत्री रह चुके राय ने कहा, ''मैंने अपने बच्चों को बड़ों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए ऐसे मूल्य नहीं दिए हैं। "उन्होंने कहा कि वह इस मामले को राज्य महिला आयोग में ले जाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि न्याय हो।

क्या है पूरा मामला

ऐश्वर्या का आरोप है कि रविवार रात पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर उनसे मारपीट की गई और बाल खींचकर घर से बाहर निकाला गया। विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी पिछले साल 12 मई को तेज प्रताप यादव से हुई थी। उसी साल नवंबर में हालांकि, तेज प्रताप ने फैमिली कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें तलाक चाहिए।

ऐश्वर्या ने रविवार को राबड़ी देवी के आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अपनी सास पर उत्पीड़न और भूखा रखने का आरोप लगाया। एश्वर्या ने कहा, 'उन्होंने मुझे पीटा और बाहर निकाल दिया। किसी ने मेरी मदद नहीं की। स्टाफ और सुरक्षा गार्ड भी बस देखते रहे। मेरा सेलफोन छीन लिया गया क्योंकि उसमें उनके खिलाफ सभी सबूत हैं। वह डॉक्टर समेत किसी को मुझसे मिलने नहीं देती हैं।'

वहीं, ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी से शाम 5 बजे के एक फोन आया जिसमें कहा गया कि उसकी सास ने मारपीट की है। चंद्रिका ने कहा, 'फोन बीच में ही कट गया और फिर मैं 10 सर्कुलर रोड भागा। वहां मैंने बाहर एश्वर्या को खड़ा देखा। उसके बाल बिखरे थे और उसने चप्पल भी नहीं पहनी थी और रो रही थी।'  

चंद्रिका सारण जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। चंद्रिका ने बताया कि उनकी बेटी ने पटना यूनिवर्सिटी में रविवार को उनके खिलाफ चिपकाये गये अश्लील पोस्टर को लेकर आपत्ति जताई थी। चंद्रिका राय के अनुसार उनकी बेटी को ये मालूम हुआ कि पोस्टर तेज प्रताप यादव के निर्देश पर चिपकाये गये थे। इसके बाद उनकी बेटी ने इसका विरोध किया।

बता दें कि इसी साल 29 सितंबर को भी ऐसा ही एक पारिवारिक विवाद हुआ था। इस समय भी ऐश्‍वर्या घर से बाहर निकल गई थीं और कहा था कि राबड़ी देवी ने घर से बाहर निकाल दिया था। उस समय उन्‍होंने मीसा पर मारपीट का आरोप लगाया था।

टॅग्स :राबड़ी देवीतेज प्रताप यादवलालू प्रसाद यादवमीसा भारती
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतसरकारी बंगला 10 सर्कुलर रोड खाली कर नए बंगले 39 हार्डिंग रोड नहीं जाएंगे?, महुआ बाग स्थित अपने नवनिर्मित मकान में शिफ्ट होंगे लालू यादव

भारतमीडिया से दूर तेजस्वी यादव?, 15 दिनों से सवाल जवाब देने से कन्नी काट रहे राजद विधायक

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत