वसंत विहार में ‘पीवीआर प्रिया’ मरम्मत के बाद नये रूप में तैयार, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

By भाषा | Updated: August 25, 2021 19:06 IST2021-08-25T19:06:29+5:302021-08-25T19:06:29+5:30

'PVR Priya' in Vasant Vihar is ready after repair, Chief Minister inaugurated | वसंत विहार में ‘पीवीआर प्रिया’ मरम्मत के बाद नये रूप में तैयार, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

वसंत विहार में ‘पीवीआर प्रिया’ मरम्मत के बाद नये रूप में तैयार, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

पीवीआर सिनेमाज ने राष्ट्रीय राजधानी के वसंत विहार इलाके में स्थित अपने पुराने सिनेमाघरों में से एक पीवीआर प्रिया को नया स्वरूप प्रदान करने के बाद बुधवार को खोल दिया। पीवीआर प्रिया पी (एक्सएल) सिनेमाघर को आधुनिक समय की तकनीक के साथ तैयार किया गया है और इसमें अब 316 दर्शक बैठ सकते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां एक समारोह में इसका उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीवीआर सिनेमाज ने अर्बन प्लेसमेकिंग पहल की भी शुरुआत की है। पीवीआर लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा, ‘‘हम इस सिनेमाघर के साथ और इस इलाके में बड़े हुए हैं। अनुपम के बाद यह दूसरा सिनेमाघर है, जिसकी मरम्मत कर नया रूप प्रदान किया गया है। अब हमने 21 साल बाद इसका नवीनीकरण किया है क्योंकि यह बस संपत्ति की तरह पड़ा था, इससे हमें ख़ुशी नहीं हो रही थी क्योंकि यह काफी पुराना और जर्जर हो चुका था। इसलिए हमने इसकी मरम्मत कराई।''कंपनी की अर्बन प्लेसमेकिंग पहल की शुरुआत गैर लाभकारी संगठन फ्यूचर इंस्टीट्यूट के साथ शुरू हुई है। इसका लक्ष्य सामाजिक-सांस्कृतिक रूप से लोकप्रिय स्थानों की जीवंतता को बनाए रखना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'PVR Priya' in Vasant Vihar is ready after repair, Chief Minister inaugurated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे