पंजाब की सबसे युवा सरपंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया संवाद, तारीफ में पीएम ने कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 24, 2020 20:01 IST2020-04-24T20:01:00+5:302020-04-24T20:01:00+5:30

दरअसल, प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस’ पर ग्राम पंचायतों के सरपंचों और अध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया, जिनमें ठाकुर भी शामिल थीं।

Punjab's youngest sarpanch talks with Prime Minister Narendra Modi, PM said this in praise | पंजाब की सबसे युवा सरपंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया संवाद, तारीफ में पीएम ने कही ये बात

पंजाब की सबसे युवा सरपंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया संवाद, तारीफ में पीएम ने कही ये बात

Highlightsकिसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली ठाकुर 19 साल की उम्र में पठानकोट जिले के धार प्रखंड में हारा गांव की सरपंच चुनी गई थीं।हारा में 2 हजार लोगों की आबादी है।

पठानकोट:पंजाब की सबसे युवा सरपंच पल्लवी ठाकुर शुक्रवार सुबह उस समय हैरान रह गईं, जब उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले आधे घंटे में उनसे बात करेंगे। ठाकुर को एक लिंक भेजा गया, जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की आईटी टीम के अधिकारियों ने वीडियो और ऑडियो की गुणवत्ता की जांच की और उन्हें 10 बजकर 15 पर तैयार रहने के लिये कहा गया।

दरअसल, प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस’ पर ग्राम पंचायतों के सरपंचों और अध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया, जिनमें ठाकुर भी शामिल थीं। प्रधानमंत्री से संवाद के बाद ठाकुर ने कहा, ''यह वास्तव में मेरे लिये आश्चर्य की बात थी।'' 

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली ठाकुर 19 साल की उम्र में पठानकोट जिले के धार प्रखंड में हारा गांव की सरपंच चुनी गई थीं। हारा में 2 हजार लोगों की आबादी है। प्रधानमंत्री और सरपंच के बीच कोविड-19 से निपटने के लिये गांव में उठाए जा रहे विभिन्न कदमों और उर्वरक तथा यूरिया के इस्तेमाल को लेकर बातचीत हुई।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मुश्किल समय में गांववालों की अच्छी तरह देखभाल के लिये ठाकुर की प्रशंसा भी की। प्रधानमंत्री से बात करने के बाद ठाकुर ने कहा कि यह एक महान क्षण था जिसे बयां नहीं किया जा सकता।

Web Title: Punjab's youngest sarpanch talks with Prime Minister Narendra Modi, PM said this in praise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे