पंजाब: महिला का शव बरामद, बेटे पर हत्या का शक

By भाषा | Updated: February 28, 2021 17:37 IST2021-02-28T17:37:05+5:302021-02-28T17:37:05+5:30

Punjab: Woman's body recovered, son suspected of murder | पंजाब: महिला का शव बरामद, बेटे पर हत्या का शक

पंजाब: महिला का शव बरामद, बेटे पर हत्या का शक

फगवाड़ा(पंजाब), 28 फरवरी जनपद की खोथरान कॉलोनी के पास एक खुले स्थान पर रविवार को 45 वर्षीय एक महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बेहराम पुलिस थाने के प्रभारी राजीव कुमार ने महिला की पहचान ओंकार नगर की रहने वाली उर्मिला देवी के तौर पर की है।

उन्होंने कहा कि उर्मिला की बेटी रेखा की शिकायत पर मृतका के बेटे दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से दीपक फरार है, लेकिन उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कुमार ने कहा कि महिला की कथित तौर पर किसी तेज धार हथियार से हत्या की गई थी और उसके चेहरे पर बार-बार वार किया गया था।

उन्होंने कहा कि महिला के चेहरे पर इतनी बेरहमी से वार किये गए थे कि परिवार के सदस्यों को महिला की पहचान करने में काफी मुश्किलें हुई।

उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: Woman's body recovered, son suspected of murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे