पंजाब : दो महिलाएं कुत्ते को स्कूटी से घसीटकर ले जाती आई नजर, पुलिस ने की कार्रवाई, गिरफ्तार
By दीप्ती कुमारी | Updated: July 1, 2021 09:57 IST2021-07-01T09:33:57+5:302021-07-01T09:57:40+5:30
हाल ही मे पंजाब के पटियाला से एक ऐसी शर्मनाक तस्वीर आ रही है , जहां दो महिलाएं एक कुत्ते को स्कूटी से बांधकर ले जाती हुई नजर आ रही है । बाद में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
चंडीगढ़ : पंजाब के पटियाला से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है । यहां दो महिलाएं एक कुत्ते को स्कूटी से बांधकर घसीटते हुए नजर आ रही थी । यह घटना 20 जून की है और बाद में 24 जून को कुत्ते की मौत हो गई । पुलिस ने पशु क्रूरता के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान चंचल और सोनिया के रूप में हुई है । जो पटियाला के अब्लोवल गांव के पास आदर्श नगर इलाके में रहती है ।
हालांकि बाद में महिलाओं को जमानत पर रिहा कर दिया गया । महिलाओं के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने आरोपी की स्कूटी को भी जब्त कर लिया है । ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में सिविल लाइंस एसएचओ गुरप्रीत भिंडर ने कहा कि हमने इस्तेमाल किए स्कूटर को जब्त कर लिया है । दोनों महिलाएं एक-दूसरे को जानती थी और महिलाओं ने बताया कि कुत्ता बहुत हिंसक हो गया था । उन्होंने कहा कि इसने घर पर बच्चे पर हमला किया था ।
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि महिलाएं कुत्ते को भाखड़ा नहर ले जा रही थीं लेकिन रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी । पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान महिलाओं ने कथित तौर पर कबूल किया कि कुत्ता पालतू था और वे इसे भाखड़ा नहर में छोड़ने के लिए ले जा रही थीं। कुत्ते का बाद में एक एनजीओ द्वारा इलाज किया गया था लेकिन 24 जून को उसकी मृत्यु हो गई ।