Punjab Lohri Bumper 2019 result में लगी 2 करोड़ रूपए की लॉटरी, चमक गई किस्मत

By मेघना वर्मा | Updated: January 17, 2019 09:35 IST2019-01-17T09:35:40+5:302019-01-17T09:35:40+5:30

पंजाब सरकार की ओर से नए साल और लोहरी के लिए इस लकी ड्रॉ के टिकट को निकाला गया था जिसकी कीमत 200 रूपये की थी।

punjab state lohri bumper 2019 result announced first winning prize amount was 2 crore rupee | Punjab Lohri Bumper 2019 result में लगी 2 करोड़ रूपए की लॉटरी, चमक गई किस्मत

Punjab Lohri Bumper 2019 result में लगी 2 करोड़ रूपए की लॉटरी, चमक गई किस्मत

पंजाब स्टेट लोहरी बंपर लॉटरी 2019 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बुधवार को जारी किए गए इस परिणाम में सबसे बड़ी जो लॉटरी लगी है वो 2 करोड़ की लॉटरी है। जो टिकट नम्बर B-225585 को लगी है। वहीं इस लॉटरी में दूसरे नंबर पर एक करोड़ की लॉटरी लगी है टिकट नंबर B-574861 को। जिन लोगों को अपने टिकट का परिणाम देखना है वो  gandhibrotherslottery.com. साइट पर जाकर देख  सकते हैं। 

गुरुवार से पंजाब स्टेट लोहरी बंपर 2019 का ये परिणाम  gandhibrotherslottery.com. से डाउनलोड कर सकते हैं। लकी ड्रॉ 16 जनवरी को लुधियाना में किया गया था जिसमें से ये परिणाम निकलकर आए हैं। पंजाब सरकार की ओर से नए साल और लोहरी के लिए इस लकी ड्रॉ के टिकट को निकाला गया था जिसकी कीमत 200 रूपये की थी। 

इसमें पहला इनाम जितने वाले को 2 करोड़ रूपये, दूसरे, तीसरे और चौथे लकी ड्रॉ का ईनाम एक करोड़, ढ़ाई लाख और एक लाख रूपये है। इस स्कीम के अंदर कुल 20 लाख टिकट बेचे गए थे। जिन्हें सीरीज ए और सीरीज बी के नंबर 000000 और 999999 तक बांटा गया था। हैरानी की बात तो ये है कि सभी टिकट्स बिक गए थे। 

जीते हुए सभी लकी विजेताओं को पंजाब स्टेट लॉटरी डायरेक्टर्स  के ऑफिस, वित्त योजना भवन में 30 दिनों के अंदर जाना होगा। मगर यदि विनिंग पर्सन समय के भीतर लॉटरी ऑफिस नहीं पहुंच पाते तो वो पंजाब स्टेट लॉटरी रूल्स 2015 के तहत अपना क्लेम कर सकते हैं।  
  

English summary :
Punjab State New Year Lohri Bumper 2019 Results Declared: The results of Punjab State Lohri Bumper Lottery 2019 have been announced. B-225585 ticket number was The biggest lottery that took place in this result on Wednesday was 2 crore.


Web Title: punjab state lohri bumper 2019 result announced first winning prize amount was 2 crore rupee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे