पंजाब: होशियारपुर में रेलवे पटरी के पास मिले 19 गायों के कंकाल, मामले की जांच के आदेश

By भाषा | Updated: March 13, 2022 07:35 IST2022-03-13T07:31:10+5:302022-03-13T07:35:04+5:30

पंजाब के होशियारपुर जिले के झांस गांव में रेलवे की पटरी के करीब गायों के शव मिले हैं। घटनास्थल पर आलू से भरी 12 बोरियां भी पड़ी मिलीं हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात इन्हें यहां फेंका गया होगा।

Punjab: Skeletons of 19 cows found near railway track in Hoshiarpur, investigation orderd | पंजाब: होशियारपुर में रेलवे पटरी के पास मिले 19 गायों के कंकाल, मामले की जांच के आदेश

होशियारपुर में रेलवे पटरी के पास मिले 19 गायों के कंकाल (फाइल फोटो)

Highlightsहोशियारपुर जिले से करीब 36 किलोमीटर दूर झांस गांव में रेलवे पटरी के पास मिले गाय के शव।पंजाब गौ सेवा आयोग ने जांच के आदेश दिए, सात दिनों के भीतर आएगी रिपोर्ट।भगवंत मान ने भी घटना की निंदा करते हुए डीजीपी से मामले की जांच कराने को कहा है।

चंडीगढ़: पंजाब के होशियारपुर जिले से करीब 36 किलोमीटर दूर झांस गांव में रेलवे पटरी के पास एक सुनसान जगह पर शनिवार सुबह कम से कम 19 गायों के कंकाल मिले। इस घटना की जांच के लिए पंजाब गौ सेवा आयोग द्वारा दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है और वह सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित भगवंत मान ने भी घटना की निंदा की और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मामले की जांच कराने को कहा।

भगवंत मान ने कहा कि असमाजिक तत्वों को इस तरह के कृत्यों से परहेज करना चाहिए क्योंकि कानून-व्यवस्था हर कीमत पर सुनिश्चित की जाएगी। एक आधिकारिक बयान में मान ने कहा कि इस तरह के अपराध कर किसी को भी राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने डीजीपी से कहा कि घटना में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मान ने लोगों से संयम बरतने की भी अपील की।

19 गायों के बिना सिर वाले कंकाल मिले

पुलिस अधीक्षक (जांच) मुख्तियार राय ने कहा कि रेलवे पटरी के पास एक सुनसान जगह पर कम से कम 19 गायों के बिना सिर वाले कंकाल पाए गए। घटनास्थल पर आलू से भरी 12 बोरियां भी पड़ी मिलीं हैं। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने सबसे पहले इन गायों और आलू से भरी बोरियों को वहीं फेंक दिया।

इसके बाद वे लोग गायों का वध करने के बाद उनकी खाल उतार कर ले गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी

राजकीय रेलवे पुलिस, जालंधर के पुलिस अधीक्षक परवीन कांडा भी जांच में उनके साथ शामिल हुए। इन शवों को कुछ स्थानीय लोगों ने देखा और फिर उन्होंने टांडा पुलिस थाने को इसकी सूचना दी।

इलाके में खबर फैलते ही आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग तथा शिवसेना और बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर जमा हो गए।

शिवसेना (बाल ठाकरे) के पंजाब उपाध्यक्ष रंजीत राणा और प्रिंस कटना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और प्रदेश भाजपा के नेता तीक्ष्ण सूद ने घटना के खिलाफ धरना दिया और टांडा में जालंधर-पठानकोट जीटी रोड पर यातायात अवरुद्ध कर दिया। पुलिस द्वारा घटना के लिए जिम्मेदार आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म कर दिया।

Web Title: Punjab: Skeletons of 19 cows found near railway track in Hoshiarpur, investigation orderd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे