पंजाब: निहंगों के हमले में घायल बहादुर ASI हरजीत सिंह का नया वीडियो आया सामने, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Updated: April 27, 2020 16:19 IST2020-04-27T16:19:34+5:302020-04-27T16:19:59+5:30

हरजीत सिंह इस समय पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च (पीजीआई) चंडीगढ़ अस्पताल में भर्ती हैं।

Punjab: New video of Bahadur ASI Harjit Singh injured in Nihangas attack surfaced, watch video | पंजाब: निहंगों के हमले में घायल बहादुर ASI हरजीत सिंह का नया वीडियो आया सामने, देखें वीडियो

ASI हरजीत सिंह (File Photo)

Highlightsडीजीपी दिनकर गुप्ता  ने 80 हजार पुलिसकर्मियों के साथ अपनी वर्दी पर हरजीत सिंह के नाम का बैच लगाया और 'मैं भी हरजीत' कैंपेन की अगुआई की।हरजीत सिंह की बहादुरी के सम्मान में बीते दिनों उनका प्रमोशन सब इंस्पेक्टर के रूप में कर दिया गया था। 

चंडीगढ़: लॉकडाउन के दौरान 12 मार्च को ड्यूटी पर तैनात ASI हरजीत सिंह निहंगों ने हमला कर दिया था। इस दौरान कुछ लोगों ने तलवार से हरजीत सिंह का एक हाथ काट दिया था। इसके बाद पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च में डॉक्टर्स के तमाम प्रयासों के बाद हरजीत का हाथ जोड़ गया था। फिलहाल वह पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती हैं।

आज उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं वीडियो में पास बैठे लोगों से बात करते हुए हरजीत हंसते हुए भी दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को साझा किया जा रहा है। 

बता दें कि पंजाब पुलिस हरजीत सिंह के सम्मान में अनोखा कैंपेन चलाया है। डीजीपी दिनकर गुप्ता  ने 80 हजार पुलिसकर्मियों के साथ अपनी वर्दी पर हरजीत सिंह के नाम का बैच लगाया और 'मैं भी हरजीत' कैंपेन की अगुआई की। बता दें कि हरजीत सिंह की बहादुरी के सम्मान में बीते दिनों उनका प्रमोशन सब इंस्पेक्टर के रूप में कर दिया गया था। 

इस दौरान डीजीपी ने आगे कहा, 'हरजीत सिंह को प्रमोट कर ASI से सब-इंस्पेक्टर बना दिया गया है। उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए ये पंजाब पुलिस का एक छोटा सा प्रयास है।' सभी पुलिसकर्मी अपनी वर्दी पर हरजीत सिंह के नाम का बैच लगाकर ड्यूटी दे रहे हैं। इसके साथ ही ‘मैं वी हां हरजीत सिंह’ (मैं भी हूं हरजीत सिंह) के नारे भी लगा रहे हैं।

Web Title: Punjab: New video of Bahadur ASI Harjit Singh injured in Nihangas attack surfaced, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे