पंजाबः नवांशहर में बेटे ने माता-पिता की हत्या की, आरोपी फरार, जानिए मामला

By भाषा | Updated: October 30, 2020 20:08 IST2020-10-30T20:08:19+5:302020-10-30T20:08:19+5:30

पुलिस ने मृतक के छोटे भाई जंग बहादुर के बयान पर राणा के बेटे हरदीप सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।

Punjab Nawanshahar crime case Son murdered parents accused absconding | पंजाबः नवांशहर में बेटे ने माता-पिता की हत्या की, आरोपी फरार, जानिए मामला

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान जोगिंदर पाल राणा(60) और उनकी पत्नी परमजीत कौर(40) के रूप में की गई है।

Highlightsपुलिस के मुताबिक परमजीत कौर आरोपी की सौतेली मां थी। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

नवांशहरः पंजाब के नवांशहर जिले के एक गांव में बेटे ने कथित तौर पर अपने माता-पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान जोगिंदर पाल राणा(60) और उनकी पत्नी परमजीत कौर(40) के रूप में की गई है।

यह घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई जंग बहादुर के बयान पर राणा के बेटे हरदीप सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक परमजीत कौर आरोपी की सौतेली मां थी। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

नाली को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने महिला की चाकू मारकर हत्या की

नाली से पानी निकलने को लेकर हुए झगड़े के चलते 24 वर्षीय महिला की उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि उमेश (62) ने बृहस्पतिवार देर रात अभिरामी और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया। मां का अस्पताल में इलाज जारी है।

उन्होंने बताया कि कुछ समय से उमेश के घर की नाली से पानी निकल कर अभिरामी के घर के पास आ रहा था। अभिरामी के परिवार ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की और पुलिस ने दोनों को बात करके मामला सुलझाने को कहा था, लेकिन दोनों के बीच विवाद जारी रहा। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ आरोपी भी झगड़े में घायल हो गया है। हमें संदेह है कि वह अपने साथ लाए चाकू से ही घायल हुआ है।’’ 

महाराष्ट्र : हत्या का आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ में अगस्त में हत्या के बाद से फरार हिस्ट्रीशीटर अपराधी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिजीत जाधव (30) ने पूर्व में एक हत्या की थी और वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस ने बताया कि इस वर्ष अगस्त में उसने जिले के बदलापुर में रूपेश पवार (34) नाम के एक व्यक्ति को एक मामूली बात पर पीट पीटकर मार डाला था। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उक्त अपराध के बाद से वह फरार हो गया था। बदलापुर में जाधव के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया गया था और उसकी तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया गया था।’’

उन्होंने बताया कि इससे पहले बदलापुर और कोल्हापुर में उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और उगाही के मामले दर्ज किये गए थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच के दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि आरोपी गुजरात के वापी में है। पुलिस को वहां भेजा गया। हालांकि बाद में सूचना मिली कि वह महाराष्ट्र में अपने गृहनगर कोल्हापुर में है।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘तदनुसार पुलिस की एक टीम कोल्हापुर भेजी गई लेकिन उन्हें फिर सूचना मिली कि वह अंबरनाथ में छुपा हुआ है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस अंतत: अंबरनाथ पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

Web Title: Punjab Nawanshahar crime case Son murdered parents accused absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे