पंजाब विधानसभा की समिति तिहाड़ जेल में सिख युवकों की ‘प्रताड़ना’ की जांच करेगी
By भाषा | Updated: March 5, 2021 20:58 IST2021-03-05T20:58:23+5:302021-03-05T20:58:23+5:30

पंजाब विधानसभा की समिति तिहाड़ जेल में सिख युवकों की ‘प्रताड़ना’ की जांच करेगी
चंडीगढ़, पांच मार्च पंजाब विधानसभा दिल्ली के तिहाड़ जेल में सिख युवकों के कथित प्रताड़ना और मजदूर अधिकार कार्यकर्ता नवदीप कौर के साथ हरियाणा पुलिस द्वारा ‘‘मारपीट’’ की घटना की जांच करने के लिए एक समिति गठित करेगी।
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को कई विधायकों द्वारा इन मुद्दों को उठाने के बाद अध्यक्ष राणा के. पी. सिंह ने समिति गठित करने की घोषणा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम एक समिति का गठन करेंगे जो सभी तथ्यों को जुटाएगी और मामले की गहराई से जांच करेगी और विधानसभा को रिपोर्ट सौंपेगी।’’
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी निर्णय का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे सहमत हूं। इस पर गौर करने के लिए सदन की समिति गठित करना जरूरी है।’’
आप विधायक कंवर संधू द्वारा मुद्दा उठाने के बाद मुख्यमंत्री ने यह जवाब दिया।
मजदूर कार्यकर्ता नवदीप कौर को पिछले महीने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने जमानत दी थी। उन पर हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज है।
कौर ने आरोप लगाए थे कि 12 जनवरी को गिरफ्तार करने के बाद हरियाणा पुलिस ने उनके साथ मारपीट की थी।
इससे पहले शून्य काल के दौरान शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी सदन में मुद्दो को उठाया और नवदीप कौर तथा उनके सहयोगी पर हरियाणा पुलिस द्वारा कथित तौर पर हमले की निंदा का प्रस्ताव लाने की मांग की।
मजीठिया ने आरोप लगाए कि तिहाड़ जेल में कुछ सिख युवकों की पिटाई हुई और कहा कि दिल्ली में जेल विभाग आप की सरकार के तहत आता है।
मजीठिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के वकील भी युवकों की जमानत याचिकाओं का विरोध कर रहे हैं।
आप विधायक हरपाल सिंह चीमा ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि युवकों का उत्पीड़न दिल्ली पुलिस कर रही है, जो केंद्र सरकार के तहत आती है।
इसके बाद आप और शिअद विधायकों के बीच जोरदार बहस हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।