पंजाब: जानिए कौन था मुठभेड़ में मारा गया विक्की गोंदर, लाश के पास करता था भांगड़ा

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 27, 2018 12:14 IST2018-01-27T12:08:21+5:302018-01-27T12:14:20+5:30

हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गोंदर डिस्कस थ्रो में विक्की नेशनल प्लेयर रह चुका है। स्टेट प्लेयर विक्की ने नेशनल लेवल पर तीन गोल्ड और दो रजत पदक अपने नाम किए थे।

Punjab: Know who was Vicky Gondar who killed in the police encounter | पंजाब: जानिए कौन था मुठभेड़ में मारा गया विक्की गोंदर, लाश के पास करता था भांगड़ा

पंजाब: जानिए कौन था मुठभेड़ में मारा गया विक्की गोंदर, लाश के पास करता था भांगड़ा

पंजाब के दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान सीमा पर पुलिस मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी विक्की गोंदर और उसका साथी प्रेम लाहोरिया मारा गया। पुलिस को लंबे समय से विक्की गोंदर की तलाश थी। खुफिया सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और गोंदर सहित उसके साथी प्रेम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

गोंदर नवंबर 2016 से पुलिस से बचता फिर रहा था। वह अति सुरक्षित नाभा जेल से दो आतंकवादियों समेत पांच अन्य कैदियों के साथ जेल से फरार हो गया था, लेकिन कुछ महीनों बाद ही पुलिस ने शिकंजा कस इन सभी फरार कैदियों को दोबारा धर दबोचा था।

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, पंजाब सीमा से करीब 50 मीटर की दूरी पर राजस्थान के पक्की गांव के पास हुई इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुये हैं। यह ऑपरेशन पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण इकाई (ओसीसीयू) की ओर से चलाया गया था।

बता दें कि हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गोंदर डिस्कस थ्रो में विक्की नेशनल प्लेयर रह चुका है। स्टेट प्लेयर विक्की ने नेशनल लेवल पर तीन गोल्ड और दो रजत पदक अपने नाम किए थे। कोच उसके केल से खासा प्रभावित थे और वे उस गर्व करते थे। आगे की पढ़ाई और ट्रेनिंग के लिए विक्की ने स्पीड एंड फंड एकेडमी ज्वाइन की थी। लेकिन बदलते वक्त के साथ उसे हाईवे डकैत के नाम से पहचाना जाने लगा था। 

मोस्ट वांडेट किलर विक्की गोंदर पंजाब में आतंक का दूसरा नाम माना जाता था। दावा किया जाता है कि वह लोगों को मारने के बाद उनकी लाश पास भांगड़ा किया करता था। वह बीते लंबे समय से पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, धमकी और जबरन वसूली के कई मामले दर्ज हैं। 

Web Title: Punjab: Know who was Vicky Gondar who killed in the police encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे