पंजाब सरकार भोगपुर चीनी मिल का विस्तार पर 108 करोड़ रुपये खर्च करेगी

By भाषा | Updated: August 11, 2019 05:24 IST2019-08-11T05:24:46+5:302019-08-11T05:24:46+5:30

एक सरकारी विज्ञप्ति में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि मिल हर पेराई सत्र में विद्युत बिक्री के जरिये 25 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करेगी।

Punjab government will spend Rs 108 crore to expand Bhogpur sugar mill | पंजाब सरकार भोगपुर चीनी मिल का विस्तार पर 108 करोड़ रुपये खर्च करेगी

पंजाब सरकार भोगपुर चीनी मिल का विस्तार पर 108 करोड़ रुपये खर्च करेगी

 पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार चीनी मिल की स्थापित क्षमता बढ़ाने पर 108 करोड़ रुपये खर्च करेगी।   मंत्री ने यहां 62 साल पुरानी भोगपुर चीनी मिल का दौरा किया और कहा कि मिल की पेराई क्षमता बढ़ाकर 3,000 टन प्रतिदिन की जाएगी।

उन्होंने कहा, "यह संयंत्र 2019-2020 के पेराई सत्र के लिए परिचालन में रहेगी।" रंधावा ने कहा कि चीनी मिल में बिजली का एक सह-उत्पादन संयंत्र भी स्थापित किया गया है, जो 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा, जिसमें से 8.54 मेगावाट बिजली राज्य के स्वामित्व वाली बिजली उपक्रम पीएसपीसीएल को दिया जाएगा।

एक सरकारी विज्ञप्ति में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि मिल हर पेराई सत्र में विद्युत बिक्री के जरिये 25 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करेगी। यह मिल यहां 12,772 हेक्टेयर भूमि पर गन्ना उत्पादन करने वाले गन्ना किसानों की जरूरत को पूरा करती है। 

Web Title: Punjab government will spend Rs 108 crore to expand Bhogpur sugar mill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे