पंजाब: 17 मामलों में संलिप्त गैंगस्टर संगरूर से गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 7, 2021 20:03 IST2021-09-07T20:03:54+5:302021-09-07T20:03:54+5:30

Punjab: Gangster involved in 17 cases arrested from Sangrur | पंजाब: 17 मामलों में संलिप्त गैंगस्टर संगरूर से गिरफ्तार

पंजाब: 17 मामलों में संलिप्त गैंगस्टर संगरूर से गिरफ्तार

चंडीगढ़, सात सितंबर पंजाब के संगरूर में मंगलवार को रंगदारी, हत्या और चोरी के 17 मामलों में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वपन शर्मा ने यहां एक आधिकारिक बयान में कहा कि गैंगस्टर जसप्रीत बब्बी बीते 11 साल से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है।

एसएसपी ने कहा कि बब्बी जेल में बंद अजायब खान गिरोह के सदस्यों के संपर्क में था, जिनके साथ उसने कथित रूप से प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर मनी शेरों और फतेह नगरी के खात्मे का षड़यंत्र रचा।

शेरों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में जघन्य अपराधों के लिए मामले दर्ज हैं, जबकि नगरी लगभग 25 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

एसएसपी ने कहा कि 32 वर्षीय बब्बी को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह चोरी की कार में अकेले यात्रा कर रहा था। वह संगरूर, बठिंडा और पटियाला के विभिन्न थानों में रंगदारी, हत्या, लूट और चोरी के 17 मामलों में वांछित था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: Gangster involved in 17 cases arrested from Sangrur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे