पंजाब: किसान संगठनों ने 550 जगहों पर पीएम मोदी, भाजपा नेताओं और कारोबारियों के पुतले जलाए

By विशाल कुमार | Updated: October 17, 2021 09:02 IST2021-10-17T08:53:37+5:302021-10-17T09:02:47+5:30

जिन अन्य लोगों के पुतले प्रदर्शनकारियों द्वारा जलाए गए उनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गौतम अडाणी व मुकेश अंबानी जैसे कुछ कॉरपोरेट घरानों के मालिक शामिल थे.

punjab farm-unions-burn-effigies-of-pm modi bjp-leaders-at-550-spots | पंजाब: किसान संगठनों ने 550 जगहों पर पीएम मोदी, भाजपा नेताओं और कारोबारियों के पुतले जलाए

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य के पुतले जलाते किसान.

Highlightsपहले दशहरा के दिन पुतला दहन होना था.भाजपा नेताओं के विरोध के बाद इसे 16 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया था.गौतम अडाणी व मुकेश अंबानी जैसे कारोबारियों के पुतले भी जलाए गए.

चंडीगढ़: पंजाब में किसान यूनियनों ने 550 से अधिक स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कुछ अन्य भाजपा नेताओं के पुतले जलाए. 

जिन अन्य लोगों के पुतले प्रदर्शनकारियों द्वारा जलाए गए उनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गौतम अडाणी व मुकेश अंबानी जैसे कुछ कॉरपोरेट घरानों के मालिक शामिल थे.

पहले दशहरा के दिन पुतला दहन होना था, लेकिन भाजपा नेताओं के विरोध के बाद इसे 16 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया था.

किसान नेताओं ने कहा कि सिंघू में लिंचिंग बेहद निंदनीय है लेकिन भाजपा को उन्हें बदनाम करना बंद कर देना चाहिए.

किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि माझा में भाजपा नेताओं और कॉरपोरेट घरानों के पुतले जलाए गए.

अमृतसर में कम से कम 15 जगहों पर पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के पुतले जलाए गए.

इसके अलावा, किसान संगठन एसकेएम द्वारा 18 अक्टूबर को आह्वान की गई एक दिवसीय रेल रोको कार्यक्रम की तैयारी में लगे हैं.

Web Title: punjab farm-unions-burn-effigies-of-pm modi bjp-leaders-at-550-spots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे