Punjab elections: पहले 60 MLA जिताएं फिर मुख्यमंत्री की बात करेंगे, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर बोला हमला

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 5, 2022 05:32 PM2022-02-05T17:32:20+5:302022-02-05T17:36:21+5:30

Punjab elections: पंजाब में सरकार बनाने के लिए 117 सदस्यीय विधानसभा में 59 सीट पर जीत जरूरी है और सिद्धू द्वारा कहा गया 60 का आंकड़ा इससे एक सीट अधिक है।

Punjab elections 60 MLAs will elect cm Navjot Singh Sidhu attack congress cm Charanjit Singh Channi rahul gandhi | Punjab elections: पहले 60 MLA जिताएं फिर मुख्यमंत्री की बात करेंगे, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर बोला हमला

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करेगा कि 60 उम्मीदवार विधायक चुने जाते हैं या नहीं।

Highlightsपंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होगा।पंजाब कांग्रेस में खींचतान जारी है। नवतोज सिद्धू ने कहा कि कभी भी "सत्ता के उपासक" नहीं रहे।

Punjab elections: कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर से कांग्रेस आलाकमान पर हमला किया है। केवल 60 विधायक ही मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। मुख्यमंत्री को लेकर कई दिन से पंजाब कांग्रेस में खींचतान जारी है। 

अमृतसर में प्रेस को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि आज पंजाब को एक बड़ी बात तय करनी है, 60 विधायक होने पर सीएम चुने जाएंगे। कोई भी 60 विधायकों के बारे में बात नहीं कर रहा है। कोई भी सरकार बनाने के रोडमैप के बारे में बात नहीं कर रहा है।

सिद्धू की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को लुधियाना में पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकते हैं। पिछले कई हफ्तों से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू दोनों ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शीर्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में खुद को घोषित करने का दावा किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि वही व्यक्ति 60 उम्मीदवारों का विधायक के रूप में निर्वाचन सुनिश्चित करा सकता है जिसके पास पंजाब के लिए रोडमैप है और जिस पर लोग विश्वास करते हैं। अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ रहे सिद्धू ने शनिवार को अमृतसर में मीडिया से कहा कि वह कभी भी "सत्ता के उपासक" नहीं रहे।

सिद्धू ने कहा, ‘‘लेकिन आज पंजाब को एक बड़ी बात तय करनी है। 60 विधायक होने पर एक व्यक्ति मुख्यमंत्री बन जाएगा। कोई 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है। सरकार किस रोडमैप पर बनेगी, इस बारे में कोई बात नहीं करता।’’ उन्होंने दोहराया कि उनका मॉडल राज्य को आगे बढ़ा सकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह सिद्धू का मॉडल नहीं बल्कि राज्य का मॉडल है और अगर किसी के पास इससे बेहतर मॉडल है तो वह उसे भी स्वीकार करेंगे।’’ 

Web Title: Punjab elections 60 MLAs will elect cm Navjot Singh Sidhu attack congress cm Charanjit Singh Channi rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे