लाइव न्यूज़ :

Punjab Election 2022: खुद को 'आम आदमी' साबित करने की होड़ में जुटे तमाम उम्मीदवार, जानें किस पार्टी में हैं ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 16, 2022 13:10 IST

वैसे तो पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके उम्मीदवार अपने आपको "आम आदमी" से कनेक्ट करने की बात कर रहे हैं, जबकि अधिकांश पार्टियों ने यहां एक से एक करोड़पति प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। ऐसे में जानिए कि आखिर पंजाब में किस पार्टी का उम्मीदवार सबसे ज्यादा अमीर है।

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए एक ही चरण में वोट पड़ेंगे। पहले इसके लिए तारीख 14 फरवरी थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने इसे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया है। वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। जानें कि किस पार्टी का प्रत्याशी पंजाब में है सबसे ज्यादा अमीर

नई दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे इलेक्शन कैंपेन में तमाम नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने आपको "आम आदमी" साबित करने की काफी कोशिशें की। ऐसे में जहां आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने अपने "गंदे कपड़ों" का हवाला दिया तो वहीं कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी कुर्सी की पुताई और कार्पेट क्लीनिंग जैसी स्किल्स को आम आदमी की क्वालिफिकेशन बताई हैं।

अधिकांश पार्टियों में हैं करोड़पति उम्मीदवार

अपने आपको "आम आदमी" साबित करने की होड़ के बीच पंजाब में चुनाव लड़ रही पार्टियां और उनके उम्मीदवार इससे कहीं ज्यादा अमीर हैं। हालांकि, वो इसे स्वीकार करने की परवाह नहीं करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब में चुनाव लड़ रहे एक कांग्रेस नेता की औसत संपत्ति 13.3 करोड़ रुपये है, इसके बाद शिरोमणि अकाली दल (SAD) के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 12.7 करोड़ रुपये, जबकि भाजपा के पास 7.7 करोड़ रुपये की संपत्ति है। यही नहीं, आम आदमी पार्टी के नेता औसतन 7 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।   

इसके अलावा पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निर्दलीय खड़े हुए 447 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति का आंकड़ा 1.7 करोड़ रुपये है, जो उनकी खुद की कमाई हुई संपत्ति है। बताते चलें कि पंजाब चुनाव के लिए खड़े हुए इन निर्दलीय उम्मीदवारों का ये आंकड़ा आम आदमी पार्टी के औसत से लगभग चार गुना कम है। मालूम हो, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को सौंपे गए संपत्ति हलफनामे और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के आंकड़े बताते हैं कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने वाले आप उम्मीदवारों में से लगभग 69 प्रतिशत के पास 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। 

शिरोमणि अकाली दल में शामिल हैं 93 फीसदी करोड़पति

बता दें कि साल 2017 में आप के 61 प्रतिशत उम्मीदवारों ने  करोड़पति के रूप में योग्यता प्राप्त की थी। उस समय पार्टी ने 110 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। कांग्रेस पार्टी की बात करें तो उसने इस बार सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, जिसमें 107 (91 फीसदी) कैंडिडेट करोड़पति की लिस्ट में शामिल हैं। शिरोमणि अकाली दल ने इस बार 96 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिसमें से 89 (93 फीसदी) प्रत्याशी करोड़पति क्लब में हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है। बसपा ने पंजाब में 22 प्रत्याशियों को टिकट दिया है, जिसमें से 16 (80 फीसदी) उम्मीदवार करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

भारतीय जनता पार्टी भी इस काम में पीछे नहीं है। भाजपा ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 71 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। इनमें से 60 प्रत्याशी यानि की 85 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस इस बार भाजपा के साथ गठबंधन किए हुए है। ऐसे में इस पार्टी के 27 उम्मीदवारों में 16 (59 फीसदी) प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने सभी 117 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जिसमें से 81 (69 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं। 

जानें क्या कहते हैं एडीआर के आकंड़े?

एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक, एक उम्मीदवार को तब करोड़पति माना जाता है, जब उसकी संपत्ति की कीमत कम से कम एक करोड़ रुपये हो। इस मूल्यांकन में अचल संपत्तियां (जैसे कृषि भूमि, गैर-कृषि भूमि, और वाणिज्यिक भवन) के साथ-साथ वर्तमान संपत्तियां शामिल हैं, जिसमें हाथ में नकदी, बैंक बैलेंस और सोना शामिल है। आप के एक उम्मीदवार के लिए संपत्ति का औसत 7 करोड़ रुपये है, जो उसकी खुद की कमाई हुई संपत्ति है। यही नहीं, ये आंकड़ा सभी प्रमुख राजनीतिक दलों में सबसे कम है।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022पंजाब विधानसभा चुनावभारतीय जनता पार्टीकांग्रेसशिरोमणि अकाली दल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की