‘फूंके हुए कारतूस’ और राज्य राजनीति के ‘जयचंद’, नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2021 20:38 IST2021-10-28T20:35:08+5:302021-10-28T20:38:13+5:30

Punjab Congress: नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा क्या आपको सुशासन के कारण बड़े बेआबरू होकर हटना पड़ा?...आपको पंजाब के राजनीतिक इतिहास के जयचंद के रूप में याद किया जाएगा।

Punjab Congress remembered Jaichand 'Blitted cartridges' Navjot Singh Sidhu targets former CM Amarinder Singh | ‘फूंके हुए कारतूस’ और राज्य राजनीति के ‘जयचंद’, नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा

सिद्धू, बेवकूफी भरी बातें करना आपकी आदत हो गई है। (file photo)

Highlightsनवजोत सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री को ‘जयचंद’ करार दिया।तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया?पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले भी अपनी पार्टी बनाई थी और चुनाव लड़ने पर उन्हें सिर्फ 856 वोट मिले।

चंडीगढ़ः पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘फूंके हुए कारतूस’ और राज्य की राजनीति के ‘जयचंद’ हैं। दोनों नेताओं के बीच ट्विटर पर भिड़ंत देखने को मिली।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर सिद्धू प्रदेश कांग्रेस को बर्बाद करने पर आमादा हैं तो वह उनके काम को आसान बना रहे हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह एक नयी पार्टी बना रहे हैं और इसके नाम व चुनाव चिह्न को निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिल जाने पर वह इसकी घोषणा करेंगे।

साथ ही, उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कई लोग उनसे संपर्क में हैं। सिंह ने पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री को ‘जयचंद’ करार देते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री के तौर पर भाजपा तथा अकाली दल के साथ मिले हुए थे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘क्या आपको सुशासन के कारण बड़े बेआबरू होकर हटना पड़ा?...आपको पंजाब के राजनीतिक इतिहास के जयचंद के रूप में याद किया जाएगा। आप निश्चित तौर पर एक फूंके हुए कारतूस हैं।’’ सिद्धू ने सवाल किया, ‘‘क्या यह तुच्छ बात थी कि आपको जवाबदेह ठहराने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया?

विधायक आपके खिलाफ क्यों थे? क्योंकि हर कोई जानता था कि आप बादल परिवार से मिले हुए हैं। आप मुझे हराना चाहते हैं। क्या आप पंजाब को जिताना चाहते थे?’’ उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले भी अपनी पार्टी बनाई थी और चुनाव लड़ने पर उन्हें सिर्फ 856 वोट मिले।

इस पर जवाब देते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘सिद्धू, बेवकूफी भरी बातें करना आपकी आदत हो गई है। आप जिन 856 वोटों का मजाक बना रहे हैं वो मुझे खरड़ (क्षेत्र) से नामांकन वापस लेने के बाद मिले थे क्योंकि मैं समाना से निर्विरोध जीत गया था। इसमें क्या बात है या फिर आपको बात समझ नहीं आती।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू को उन पर हमला करने में समय जाया करने की बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। 
 

Web Title: Punjab Congress remembered Jaichand 'Blitted cartridges' Navjot Singh Sidhu targets former CM Amarinder Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे