पंजाब मंत्रिमंडलः महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार, सीएम चन्नी ने की घोषणा, नवजोत सिंह सिद्धू ने किया था विरोध
By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 9, 2021 18:41 IST2021-11-09T18:36:55+5:302021-11-09T18:41:04+5:30
पंजाब कांग्रेसः महाधिवक्ता एपीएस देओल ने आरोप लगाया था कि नवजोत सिंह सिद्धू सरकार और महाधिवक्ता के कार्यालय के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं।

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी का प्रतिनिधित्व किया था। (file photo)
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने नियुक्ति का विरोध किया था। पंजाब मंत्रिमंडल ने यह फैसला किया। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यह जानकारी दी।
नवजोत सिद्धू तब से देओल की नियुक्ति पर सवाल उठा रहे हैं, जब से उन्हें पंजाब के महाधिवक्ता का प्रभार दिया गया था। देओल 2015 में बेअदबी के बाद पुलिस फायरिंग की घटनाओं में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी के वकील थे।
We have sent names of police officers of over 30 years of service. Out of them, the Centre will send a panel in the coming days. We will select a new Director General of Police (DGP) among the panel: Punjab CM Charanjit Singh Channi in Chandigarh pic.twitter.com/ibvzXr8Irt
— ANI (@ANI) November 9, 2021
महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनके द्वारा रिक्त किये गये पद पर बुधवार को नियुक्ति की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू , देओल को हटाने पर जोर दे रहे थे जिन्होंने 2015 की बेअदबी घटनाओं और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी से जुड़े मामलों में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी का प्रतिनिधित्व किया था।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए चन्नी ने कहा कि महाधिवक्ता ने कुछ दिन पहले इस्तीफा दिया था। चन्नी ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने आज इसे (इस्तीफा) स्वीकार कर लिया।’’ उन्होंने कहा कि इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कल, नये महाधिवक्ता को नियुक्त किया जाएगा।’’