पंजाबः सुलह का समय खत्म, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का फैसला, किसान मुद्दों पर चुनाव लड़ूंगा, अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 30, 2021 20:15 IST2021-10-30T20:14:18+5:302021-10-30T20:15:29+5:30

Punjab Congress: पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Punjab Congress former CM Captain Amarinder Singh's decision I will contest elections farmer issues no longer Congress | पंजाबः सुलह का समय खत्म, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का फैसला, किसान मुद्दों पर चुनाव लड़ूंगा, अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा

मैं (कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष) सोनिया गांधी जी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं लेकिन अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा।

Highlightsकानून पिछले साल सितंबर में बनाए गए थे।प्रदर्शनकारी किसान निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे।

चंडीगढ़ः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस के साथ पर्दे के पीछे से बातचीत की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि मेल-मिलाप का समय अब खत्म हो गया है और पार्टी छोड़ने का उनका फैसला अंतिम है।

सिंह ने दोहराया कि वह जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि वह ‘‘पंजाब के हित में एक मजबूत सामूहिक ताकत’’ बनाना चाहते हैं। सिंह के मीडिया सलाहकार ने उनके हवाले से ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस के साथ पर्दे के पीछे से वार्ता की रिपोर्ट गलत है। मेल-मिलाप का समय अब समाप्त हो गया है। पार्टी से अलग होने का निर्णय बहुत सोच-विचार के बाद लिया गया है और यह अंतिम है।’’

सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘‘मैं (कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष) सोनिया गांधी जी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं लेकिन अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा।’’ सिंह कुछ मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस के कुछ नेता उन्हें पार्टी में बने रहने के लिए मनाने में लगे हुए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं जल्द ही अपनी पार्टी गठित करूंगा और किसानों के मुद्दे सुलझने के बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव, 2022 के लिए भाजपा, शिरोमणि अकाली दल से अलग हो चुके धड़ों और अन्य के साथ सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत करूंगा।’’

सिंह ने कहा, ‘‘ पंजाब और राज्य के किसानों के हित में मैं एक मजबूत सामूहिक ताकत चाहता हूं।’’ मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये कानून पिछले साल सितंबर में बनाए गए थे और प्रदर्शनकारी किसान इन्हें निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। 

Web Title: Punjab Congress former CM Captain Amarinder Singh's decision I will contest elections farmer issues no longer Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे