Punjab Congress Crisis: हरीश रावत बोले- मैं ये नहीं कहूंगा कि सब ठीक है, फिलहाल पंजाब कैबिनेट में फेरबदल पर कोई चर्चा नहीं

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: September 2, 2021 15:12 IST2021-09-02T15:00:28+5:302021-09-02T15:12:04+5:30

Punjab Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Punjab Congress In-Charge Harish Rawat) ने कहा कि, पंजाब में कांग्रेस पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है लेकिन जल्द ही सब कुछ ठीक होगा. उन्होंने कहा, मैं ये नहीं कहूंगा कि सब ठीक है लेकिन हम इसकी ओर बढ़ रहे हैं. वहीं उन्होंने पंजाब कैबिनेट में फेरबदल पर कहा कि फिलहाल इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है. 

Punjab Congress Crisis: in-charge Harish Rawat Says I won't say all is well, There was no discussion on reshuffle in Punjab cabinet | Punjab Congress Crisis: हरीश रावत बोले- मैं ये नहीं कहूंगा कि सब ठीक है, फिलहाल पंजाब कैबिनेट में फेरबदल पर कोई चर्चा नहीं

Punjab Congress Crisis: हरीश रावत बोले- मैं ये नहीं कहूंगा कि सब ठीक है, फिलहाल पंजाब कैबिनेट में फेरबदल पर कोई चर्चा नहीं

Highlightsपंजाब कांग्रेस में जारी घमासान पर बोले हरीश रावत- पार्टी में सब ठीक नहींहरीश रावत ने कहा जल्द ही पार्टी में सब कुछ सामान्य होगापंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा, फिलहाल पंजाब कैबिनेट में बदलाव पर चर्चा नहीं

Punjab Congress Crisis: पंजाबकांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Punjab Congress In-Charge Harish Rawat) ने कहा कि, पंजाब में कांग्रेस पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है लेकिन जल्द ही सब कुछ ठीक होगा. उन्होंने कहा, मैं ये नहीं कहूंगा कि सब ठीक है लेकिन हम इसकी ओर बढ़ रहे हैं. वहीं उन्होंने पंजाब कैबिनेट में फेरबदल पर कहा कि फिलहाल इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है. 

बता दें कि पंजाब कांग्रेस में सिद्धू और कैप्टन के बीच तल्खी खत्म होती नहीं दिख रही. अब इन दोनों के बीच जारी घमासान को खत्म करने के लिए पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश (Congress Leader Harish Rawat) रावत मंगलवार शाम चंडीगढ़ पहुंचे थे. 

इस दौरान रावत ने यहां, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) सहित कैबिनेट मंत्री राणा सोढी और अन्य मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू खेमे ने पंजाब में नेतृत्व में बदलाव करने की मांग उठाई है. इस पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने दो टूक कहा कि यह बदलाव का नहीं, संगठन को मजबूत करने का समय है.

इस दौरान पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने नवजोत सिद्धू से बातचीत के बाद कहा था  कि चुनाव नजदीक हैं इसलिए संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी को योग्यता के अनुसार काम सौंपा जाएगा. जल्द ही इसके लिए कमेटियों का भी गठन किया जाएगा. रावत ने बताया कि सिद्धू ने आश्वासन दिया है कि आने वाले 15 दिनों के भीतर संगठन के ढांचे को लेकर काम शुरू हो जाएगा.

Web Title: Punjab Congress Crisis: in-charge Harish Rawat Says I won't say all is well, There was no discussion on reshuffle in Punjab cabinet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे