पंजाब के मुख्यमंत्री ने स्टेडियम की आधारशिला रखी
By भाषा | Updated: October 27, 2021 22:35 IST2021-10-27T22:35:04+5:302021-10-27T22:35:04+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री ने स्टेडियम की आधारशिला रखी
रूपनगर, 27 अक्टूबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को रूपनगर जिले के रोडमाजरा गांव में एक खेल स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस मौके पर मशहूर पर्यावरणविद बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान चन्नी ने कहा कि इस स्टेडियम का निर्माण तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों की याद में किया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री चन्नी ने किसानों की याद में बनाए जा रहे स्टेडियम के लिए एक करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने 45.81 लाख रुपसे की लागत से बनी पानी की टंकी का भी उद्घाटन किया जिसके जरिए रोडमाजरा और चकलां गांव के लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।