पंजाब: मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह ने नवजोत सिद्धू के सलाहकारों को दी चेतावनी, कहा- कश्मीर-पाकिस्तान संवेदनशील मुद्दे, बिना जानकारी के कुछ भी न बोलें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 22, 2021 07:36 PM2021-08-22T19:36:44+5:302021-08-22T19:37:02+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू  के सलाहकारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कोई टिप्पणी न करें. पंजाब सीएम अमरिंद ने कहा कि, कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कुछ भी बोलना देश के लिए खतरनाक है और इससे अस्थिरता की स्थिति पैदा हो सकती है. बेहतर है कि इन मुद्दों से बचा जाए.

Punjab CM Captain Amarinder Singh has warned against atrocious & ill-conceived comments by two of (state Congress chief) Navjot Sidhu’s advisors on sensitive national issues like Kashmir & Pakistan | पंजाब: मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह ने नवजोत सिद्धू के सलाहकारों को दी चेतावनी, कहा- कश्मीर-पाकिस्तान संवेदनशील मुद्दे, बिना जानकारी के कुछ भी न बोलें

पंजाब: मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह ने नवजोत सिद्धू के सलाहकारों को दी चेतावनी, कहा- कश्मीर-पाकिस्तान संवेदनशील मुद्दे, बिना जानकारी के कुछ भी न बोलें

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू  के सलाहकारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कोई टिप्पणी न करें. पंजाब सीएम अमरिंद ने कहा कि, कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कुछ भी बोलना देश के लिए खतरनाक है और इससे अस्थिरता की स्थिति पैदा हो सकती है. बेहतर है कि इन मुद्दों से बचा जाए.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इसके साथ ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से कहा है कि वे अपने सलाहकारों को कहें कि अगर किसी मुद्दे की जानकारी न हो तो उस पर न बोलें. सलाहकारों को नहीं पता कि उनके कुछ भी बोलने का असर क्या होता है.

दरअसल, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने बीते दिनों एक ऐसा बयान दिया था जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई थी. सिद्धू के सलाहकार माली ने कहा था कि कश्मीर एक अलग देश है. कश्मीर कश्मीरी लोगों का देश है.

इसके साथ ही माली ने अपने बयान में यह भी कहा था कि वर्ष 1947 में अंग्रेजों ने भारत को छोड़ते हुए समझौते और यूएनओ के फैसले का उलंघन करते हुए कश्मीर देश के दो टुकड़े कर दिए गए. इस पर पाकिस्तान और भारत ने कब्जा किया हुआ.

सिद्धू के सलाहकार के ये बयान जैसे ही आया मानो बवाल मच गया. पंजाब में अमरिंदर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई. जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह ने बयान जारी कर कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार हर मुद्दे पर न बोलें. ये मुद्दे देश की स्थिरता और शांति से जुड़े हुए हैं.

Web Title: Punjab CM Captain Amarinder Singh has warned against atrocious & ill-conceived comments by two of (state Congress chief) Navjot Sidhu’s advisors on sensitive national issues like Kashmir & Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे