पंजाब: कार ने साइकिल सवार को टक्कर मारी, चालक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 18, 2021 20:58 IST2021-02-18T20:58:03+5:302021-02-18T20:58:03+5:30

Punjab: Car hits cyclist, driver arrested | पंजाब: कार ने साइकिल सवार को टक्कर मारी, चालक गिरफ्तार

पंजाब: कार ने साइकिल सवार को टक्कर मारी, चालक गिरफ्तार

चंडीगढ़, 18 फरवरी पंजाब के मोहाली में एक व्यक्ति को कथित तौर पर अपनी कार से एक साइकिल सवार को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। टक्कर लगने से घायल व्यक्ति उछलकर कार की छत पर चला गया और कार सवार उसके साथ ही 10 किमी तक वाहन चलाता रहा ।

सोहना पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधकारी भगवंत सिंह ने बताया कि कार चालक निर्मल सिंह बुधवार सुबह जीरकपुर से खमानो की ओर जा रहा था, तभी उसने सुबह साढ़े छह बजे के आसपास एयरपोर्ट रोड के पास पीछे से साइकिलसवार 35 वर्षीय धुरिंदर मंडल को कथित तौर पर टक्कर मार दी ।

पुलिस ने कहा कि निर्मल सिंह ने दुर्घटना के बाद अपना वाहन नहीं रोका और पर चलाता गया।उसे तब इस बात का एहसास हुआ कि पीड़ित वाहन की छत पर है जब मंडल का एक हाथ खिड़की पर झूलता नजर आया ।

पुलिस ने कहा कि वह मंडल को उतारने के लिए आगे गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी तो वह मोहाली में खरड़ के पास एक सुनसान जगह पर मंडल को छोड़कर भाग गया ।

एसएचओ ने बताया कि कुछ लोगों ने शव को देखा और शोर मचाया।

उन्होंने कहा कि वाहन को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया और निर्मल सिंह को बुधवार शाम को कार के रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया ।

एसएचओ ने कहा कि आरोपी पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: Car hits cyclist, driver arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे