पंजाब सरकार का बड़ा फैसलाः नियमित कीं 14,417 ऐड-हॉक, संविदा और अस्थाई कर्मचारियों की सेवाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2023 07:20 IST2023-02-22T07:09:57+5:302023-02-22T07:20:34+5:30

एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक में तदर्थ, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कार्य प्रभारित और अस्थायी कर्मचारियों के कल्याण के लिए नीति को मंजूरी दी गई, जिससे 14,417 कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

Punjab cabinet approves regularization of services of 14417 contractual employees | पंजाब सरकार का बड़ा फैसलाः नियमित कीं 14,417 ऐड-हॉक, संविदा और अस्थाई कर्मचारियों की सेवाएं

पंजाब सरकार का बड़ा फैसलाः नियमित कीं 14,417 ऐड-हॉक, संविदा और अस्थाई कर्मचारियों की सेवाएं

Highlightsमुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया फैसला।सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि 13,000 अन्य कर्मचारियों की सेवाएं पहले ही नियमित की जा चुकी हैं।ये कर्मचारी अपने जीवन के 10 साल या उससे अधिक की सेवा पूरी कर चुके हैं।

चंडीगढ़ः पंजाब मंत्रिमंडल ने 14,417  ऐड-हॉक, संविदा और अस्थाई कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने को मंगलवार को मंजूरी दे दी। पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्त ने कहा कि ये कर्मचारी अपने जीवन के 10 साल या उससे अधिक की सेवा पूरी कर चुके हैं।

 प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक में तदर्थ, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कार्य प्रभारित और अस्थायी कर्मचारियों के कल्याण के लिए नीति को मंजूरी दी गई, जिससे 14,417 कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

प्रवक्ता ने कहा कि 13,000 अन्य कर्मचारियों की सेवाएं पहले ही नियमित की जा चुकी हैं। 'ग्रुप सी' और 'ग्रुप डी' पदों पर नियुक्तियां पहले आसन्न आवश्यकताओं और सेवा की अनिवार्यताओं को पूरा करने के लिए अनुबंध या अस्थायी आधार पर की गई थीं। प्रवक्ता ने कहा कि इनमें से कुछ कर्मचारियों ने अब राज्य सरकार की सेवा में 10 साल या उससे अधिक का समय बिताया है और राज्य को अपना समय दिया है।

प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस स्तर पर कार्यमुक्त करना अनुचित होगा। प्रवक्ता ने कहा कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते और इन संविदा वाले या अस्थायी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए राज्य ने वर्तमान नीति तैयार की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसे कर्मचारी अनिश्चितता का सामना नहीं करें और उन्हें कार्यकाल की सुरक्षा प्रदान की जा सके। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Punjab cabinet approves regularization of services of 14417 contractual employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे