पंजाब: बसपा ने केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: July 27, 2021 19:15 IST2021-07-27T19:15:22+5:302021-07-27T19:15:22+5:30

Punjab: BSP protests against Centre's agriculture law | पंजाब: बसपा ने केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया

पंजाब: बसपा ने केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया

नवांशहर, 27 जुलाई बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को यहां केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनकी वापसी की मांग करते हुए केंद्र सरकार को “किसान विरोधी” व “अल्पसंख्यक विरोधी” बताया।

बसपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने यहां अंबेडकर चौक से उपायुक्त कार्यालय तक मार्च निकाला। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए गढ़ी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर “किसान विरोधी” और “अल्पसंख्यक विरोधी” होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “देश के सामने विभिन्न मुद्दों को लेकर मौजूदा भाजपा सरकार का रुख कुंभकरण से भी बुरा है जो छह महीने सोता था तो छह महीने जगता भी था।” गढ़ी ने कहा, “केंद्र सरकार को जगाने के लिए बसपा पंजाब की सड़कों पर उतरी है।”

केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन प्रदर्शनकारी किसानों में से अधिकतर हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से हैं। वहीं सरकार इन नए कृषि कानूनों को किसानों के हित में बता रही है।

किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिये नए कानून की भी मांग कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: BSP protests against Centre's agriculture law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे