लाइव न्यूज़ :

पंजाब विधानसभा चुनावः सीएम केजरीवाल ने किए बड़े वादे, हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 29, 2021 20:41 IST

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि अगर उनकी आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव जीतती है, तो उस राज्य में मुफ्त बिजली दी जायेगी।

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब में चौबीसों घंटे बिजली देने और लंबित बिजली बिलों को माफ करने का भी वादा किया।पंजाब में अगले साल फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।दिल्ली में 24 घंटे बिजली बेहद कम रेट पर है।

चंडीगढ़ः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रत्येक घर को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। 

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम यहां 3 प्रमुख कार्य करेंगे। पहला, हम हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। दूसरा, सभी लंबित घरेलू बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे और लोगों के कनेक्शन बहाल कर दिए जाएंगे। तीसरा, 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी।

दिल्ली के सीएम ने कहा कि जब हमने 2013 में दिल्ली में पहली बार चुनाव लड़ा तो लोगों को बेतुके बिजली के बिल मिलते थे। सरकार पंजाब की तरह ही बिजली कंपनियों के साथ मिलीभगत कर रही थी। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली बेहद कम रेट पर है। हमें पंजाब में यह करना है।

पंजाब में सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आप के नेता ने उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर पंजाब में चौबीसों घंटे बिजली देने और लंबित बिजली बिलों को माफ करने का भी वादा किया। चंडीगढ़ दौरे से एक दिन पहले केजरीवाल ने कहा था कि उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देगी।

उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘ दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। कल चंडीगढ़ में मिलते हैं।’’

चुनावी वादा नहीं है, बल्कि गारंटी

चंडीगढ़ में आयोजित आम आदमी पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के कनेक्शन कट गए हैं, उन्हें फिर से जोड़ा जाएगा। उन्होंने राज्य के लोगों को 24 घंटे बिजली देने का वादा भी किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका यह चुनावी वादा नहीं है, बल्कि गारंटी है।

उन्होंने कहा कि सरकार आते ही सबसे पहला आदेश बिजली माफी का होगा और 300 यूनिट बिजली फ्री का होगा। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली का वादा पूरा करने में समय लगेगा।दिल्ली के सीएम ने कहा कि यह कैप्टन के वादे नहीं हैं केजरीवाल की गारंटी है। जैसे ही सरकार बनेगी पहली कलम से पंजाब के अंदर बिजली माफ की जाएगी। 24 घंटे बिजली के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना पड़ेगा, जिसमें समय लगेगा लेकिन तीन से चार साल में यह गारंटी भी पूरी कर दी जाएगी।उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली माफी से 77 से लेकर 80 फीसदी लोगों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा।

लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही

केजरीवाल ने कहा, जब हमने 2013 में दिल्ली में पहली बार चुनाव लड़ा तो लोगों को बेतुके बिजली के बिल मिलते थे। अब लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिल रही है। सीएम बनने के बाद ढाई साल तक दिल्ली में पुरानी तारें खुद बदलवाईं, सुधार किए अब वहां लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है।

उन्होंने कहा अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी की शीर्ष नेताओं ने राजनीतिक गतिविधियां बढ़ा दी हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते 8 दिनों में आज दूसरी बार पंजाब आए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 21 जून को अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर पहुंचकर पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप को 'आप' में शामिल कराया था।

टॅग्स :पंजाब विधानसभा चुनावअरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत"3 साल तक राहुल गांधी से नहीं मिल सका": कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- लीडरशिप ग़लत हाथों में, हो बदलाव

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान

भारतदेशभर में 2027 में पहली डिजिटल जनगणना, 11,718 करोड़ रुपये होंगे खर्च,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-जाति आधारित गणना शामिल

भारतआखिर क्यों नगर निगम चुनाव में कर रहे गठजोड़?, अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण बोले-अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर लड़ेंगे

भारतVIDEO: अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो