चंडीगढ़ः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रत्येक घर को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम यहां 3 प्रमुख कार्य करेंगे। पहला, हम हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। दूसरा, सभी लंबित घरेलू बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे और लोगों के कनेक्शन बहाल कर दिए जाएंगे। तीसरा, 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी।
दिल्ली के सीएम ने कहा कि जब हमने 2013 में दिल्ली में पहली बार चुनाव लड़ा तो लोगों को बेतुके बिजली के बिल मिलते थे। सरकार पंजाब की तरह ही बिजली कंपनियों के साथ मिलीभगत कर रही थी। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली बेहद कम रेट पर है। हमें पंजाब में यह करना है।
पंजाब में सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आप के नेता ने उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर पंजाब में चौबीसों घंटे बिजली देने और लंबित बिजली बिलों को माफ करने का भी वादा किया। चंडीगढ़ दौरे से एक दिन पहले केजरीवाल ने कहा था कि उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देगी।
उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘ दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। कल चंडीगढ़ में मिलते हैं।’’
चुनावी वादा नहीं है, बल्कि गारंटी
चंडीगढ़ में आयोजित आम आदमी पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के कनेक्शन कट गए हैं, उन्हें फिर से जोड़ा जाएगा। उन्होंने राज्य के लोगों को 24 घंटे बिजली देने का वादा भी किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका यह चुनावी वादा नहीं है, बल्कि गारंटी है।
उन्होंने कहा कि सरकार आते ही सबसे पहला आदेश बिजली माफी का होगा और 300 यूनिट बिजली फ्री का होगा। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली का वादा पूरा करने में समय लगेगा।दिल्ली के सीएम ने कहा कि यह कैप्टन के वादे नहीं हैं केजरीवाल की गारंटी है। जैसे ही सरकार बनेगी पहली कलम से पंजाब के अंदर बिजली माफ की जाएगी। 24 घंटे बिजली के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना पड़ेगा, जिसमें समय लगेगा लेकिन तीन से चार साल में यह गारंटी भी पूरी कर दी जाएगी।उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली माफी से 77 से लेकर 80 फीसदी लोगों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा।
लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही
केजरीवाल ने कहा, जब हमने 2013 में दिल्ली में पहली बार चुनाव लड़ा तो लोगों को बेतुके बिजली के बिल मिलते थे। अब लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिल रही है। सीएम बनने के बाद ढाई साल तक दिल्ली में पुरानी तारें खुद बदलवाईं, सुधार किए अब वहां लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है।
उन्होंने कहा अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी की शीर्ष नेताओं ने राजनीतिक गतिविधियां बढ़ा दी हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते 8 दिनों में आज दूसरी बार पंजाब आए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 21 जून को अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर पहुंचकर पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप को 'आप' में शामिल कराया था।