पंजाब: डीजीपी ने अमृतपाल सिंह के कारण पैदा हुए तनाव के बीच कहा, 'पुलिस कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 26, 2023 09:50 AM2023-02-26T09:50:16+5:302023-02-26T09:57:50+5:30

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने राज्य के पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ अहम बैठक करते हुए आदेश दिया कि पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटे और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ "पेशेवर पुलिसिंग" दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई करे।

Punjab: Amidst the tension caused by Amritpal Singh, the DGP said, 'Police should take strict action against those who break the law' | पंजाब: डीजीपी ने अमृतपाल सिंह के कारण पैदा हुए तनाव के बीच कहा, 'पुलिस कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले'

साभार- ट्विटर

Highlights'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के उपद्रव के बाद पुलिस महानिदेशक ने की बैठक डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटेपुलिस ऐसे किसी भी असामाजिक तत्व को कतई न बख्शे, जो समाज में शांति भंग करना चाहते हैं

चंडीगढ़:पंजाब के अमृतसर में चले रहे तनाव भरे हालात के बीच पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बीते शनिवार को राज्य के पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ अहम बैठक करते हुए आदेश दिया कि पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटे और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ "पेशेवर पुलिसिंग" दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई करे।

अजनाला में 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों द्वारा थाने पर हमला करने के बाद उपजे हालात में पुलिस महानिदेशक ने ऑनलाइन बैठक में पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया कि ऐसे किसी भी तत्व के खिलाफ तुरंत एक्शन लें, जो समाज में अशांति और तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बैठक में राज्य के सभी आठ पुलिस रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, 28 पुलिस आयुक्त और सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों समेत तमाम अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि हाल के दिनों में पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों और ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अच्छा काम किया गया है लेकिन इसके साथ ही पुलिस को ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती दिखानी है, जो प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं।

इसके साथ ही यादव ने चंडीगढ़ स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश दिया कि वो जिलों का दौरा करने जमीनी स्तर पर बुनियादी पुलिसिंग को मजबूत करने के काम करें।

सूबे के सभी पुलिस थानों को आदेश देते हुए पुलिस महानिदेश ने कहा कि चूंकि वो सीधे आम जनता से संबंध रखते हैं, इसलिए उन्हें विशेषतौर पर नागरिकों के अनुकूल पुलिसिंग करनी होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ऐसे किसी भी असामाजिक तत्व को कतई न बख्शे, जो समाज में शांति भंग करना चाहते हैं।

डीजीपी ने राज्य से गैंगस्टर कल्चर और ड्रग्स को खत्म करने के लिए सभी पुलिस कमिश्नर या एसएसपी को कहा कि वो स्पेशल यूनिट के साथ मिलकर काम करें। पुलिस महानिदेश ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों जैसे बाजार और धार्मिक स्थल सहित अन्य संवेदनशील जगहों पर चौकस निगरानी के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाया जाए।

पुलिस महानिदेश द्वारा बुलाई गई इस बैठक के अलावा राज्य सरकार की ओर से अजनाला हिंसा के संबंध में बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतपाल सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है। इस कदम के बाद 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन किया गया है। वहीं इस एक्शन से पहले उनका ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड किया जा चुका है। 

Web Title: Punjab: Amidst the tension caused by Amritpal Singh, the DGP said, 'Police should take strict action against those who break the law'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे