पंजाब: फगवाड़ा में 45 लाख रुपये की लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 30, 2021 20:41 IST2021-12-30T20:41:22+5:302021-12-30T20:41:22+5:30

पंजाब: फगवाड़ा में 45 लाख रुपये की लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार
फगवाड़ा, 30 दिसंबर पंजाब के फगवाड़ा में बंदूक के बल पर 45 लाख रुपये की लूट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुद्रा विनिमय कंपनी के कर्मचारी शंकर मैनी को 25 दिसंबर को अगवा कर 45 लाख रुपये लूट लिये गए थे। तीन हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने मैनी को फगवाड़ा से अगवा कर लिया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह काख ने कहा कि आरोपी की पहचान चंडीगढ़ निवासी अखिल रावत उर्फ सोनू के रूप में हुई है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी के कब्जे से 22 लाख रुपये और दो कार बरामद की गई हैं।
अधिकारी ने कहा कि बदमाशों ने मैनी को कार में बंधक बनाकर उससे नकदी लूटकर गोराया में छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी जिसे आरोपी ने बदला था।
काख ने कहा कि मामले के दो अन्य आरोपियों अमनदीप सिंह और शमी शर्मा की तलाश जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।