पंजाब: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मान सरकार खोलेगी 75 'आम आदमी क्लिनिक', आम लोगों की मुफ्त में होगी 100 चिकित्सीय जांच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 24, 2022 07:22 AM2022-07-24T07:22:46+5:302022-07-24T07:28:16+5:30

'आम आदमी क्लिनिक' के बारे में बोलते हुए माने ने कहा, "प्रत्येक 'आम आदमी क्लिनिक' में मरीजों की जांच और उपचार के लिए एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स और अन्य सहित चार-पांच व्यक्तियों का स्टाफ होगा। इन क्लिनिक में लोगों को लगभग 100 चिकित्सीय जांच के साथ 41 पैकेज मुफ्त में दिए जाएंगे।"

Punjab 75th Independence Day the govt will open 75 Aam Aadmi Clinics 100 medical examinations done free of cost | पंजाब: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मान सरकार खोलेगी 75 'आम आदमी क्लिनिक', आम लोगों की मुफ्त में होगी 100 चिकित्सीय जांच

पंजाब: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मान सरकार खोलेगी 75 'आम आदमी क्लिनिक', आम लोगों की मुफ्त में होगी 100 चिकित्सीय जांच

Highlights'आम आदमी क्लिनिक' में एक एमबीबीएस डॉक्टर सहित चार-पांच व्यक्तियों का स्टाफ होगा।सीएम भगवंत मान 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 ऐसे क्लिनिक शुरू करने की बात कही है। इस क्लिनिक में 100 चिकित्सीय जांच के साथ 41 पैकेज मुफ्त में दिए जाएंगे।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि एक 'आम आदमी क्लिनिक' में एक एमबीबीएस डॉक्टर सहित चार से पांच लोगों का स्टाफ होगा तथा लोगों को करीब 100 चिकित्सीय जांच और दवाएं मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी। मान ने यह बात यहां फेज-5 में 'आम आदमी क्लिनिक' की प्रगति का जायजा लेने के बाद कही है। 

75वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 ऐसे क्लिनिक होगा चालू

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले चरण में 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 ऐसे क्लिनिक लोगों को समर्पित किए जाएंगे। मान ने आगे कहा कि इसका उद्देश्य राज्य के लोगों को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराना है। 

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्लिनिक में चल रहे काम पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि काम निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा हो जाए। 

सीएम मान ने क्या कहा

माने ने कहा, "प्रत्येक 'आम आदमी क्लिनिक' में मरीजों की जांच और उपचार के लिए एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स और अन्य सहित चार-पांच व्यक्तियों का स्टाफ होगा। इन क्लिनिक में लोगों को लगभग 100 चिकित्सीय जांच के साथ 41 पैकेज मुफ्त में दिए जाएंगे।" 

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पंजाब के शहरी और ग्रामीण इलाकों में इन क्लिनिक की स्थापना के साथ एक बड़े चुनावी वादे को पूरा करेगी। 

गैंगस्टर संस्कृति पर मान सरकार लगा रही है रोक

पंजाब पुलिस ने असामाजिक तत्वों की आवाजाही एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को राज्यभर में 10,000 पुलिसकर्मियों की मदद से वाहनों की जांच के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। पुलिस के एक बयान के अनुसार, पूरे राज्य में शाम चार बजे से शाम सात बजे तक यह अभियान चलाया गया है। 

800 नाके से लगेगी गैंगस्टर संस्कृति पर रोक

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पंजाब को मादक पदार्थों एवं गैंगस्टर से मुक्त कराने के लक्ष्य से 10,000 पुलिसकर्मियों की मदद से 56 अंतरराज्यीय, 250 अंतरजिला और 247 ‘सिटी-सीलिंग’ समेत 800 से अधिक समन्वित नाका लगाए गये थे।
 

Web Title: Punjab 75th Independence Day the govt will open 75 Aam Aadmi Clinics 100 medical examinations done free of cost

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे