लाइव न्यूज़ :

आम आदमी पार्टी सरकारः 1994-बैच के आईएएस धीरेंद्र कुमार तिवारी और 2009-बैच के गुरप्रीत सिंह खैरा निलंबित, आखिर क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 1, 2023 10:45 IST

Aam Aadmi Party Government: सरकार ने अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1969 के नियम 3 (1) के प्रावधानों के तहत 1994-बैच के आईएएस अधिकारी एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव धीरेंद्र कुमार तिवारी और 2009-बैच के आईएएस अधिकारी गुरप्रीत सिंह खैरा को निलंबित कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देसभी ग्राम पंचायतों को भंग करने की अपनी अधिसूचना वापस ले ली है।खैरा ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक और पदेन विशेष सचिव हैं।निलंबन अवधि के दौरान इन अधिकारियों का मुख्यालय चंडीगढ़ में होगा।

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने पंचायतों को भंग करने के संबंध में “तकनीकी रूप से त्रुटिपूर्ण” निर्णय के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इससे कुछ घंटे पहले सरकार ने इस मामले में “यू-टर्न” लेते हुए उच्च न्यायालय को बताया था कि उसने राज्य में सभी ग्राम पंचायतों को भंग करने की अपनी अधिसूचना वापस ले ली है।

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार सरकार ने अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1969 के नियम 3 (1) के प्रावधानों के तहत 1994-बैच के आईएएस अधिकारी एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव धीरेंद्र कुमार तिवारी और 2009-बैच के आईएएस अधिकारी गुरप्रीत सिंह खैरा को निलंबित कर दिया।

खैरा ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक और पदेन विशेष सचिव हैं। निलंबन अवधि के दौरान इन अधिकारियों का मुख्यालय चंडीगढ़ में होगा। निलंबन का आदेश मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने जारी किया। इससे पहले दिन में, आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को सूचित किया कि वह राज्य में सभी ग्राम पंचायतों को भंग करने की अधिसूचना वापस ले रही है।

इस अधिसूचना से भगवंत मान सरकार के लिए बड़ी असहज स्थिति हो गयी थी। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायतों को भंग करने के संबंध में "तकनीकी रूप से त्रुटिपूर्ण" निर्णय लेने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव और निदेशक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जब पंचायतों को भंग करने का फैसला मुख्यमंत्री भगवंत मान के संज्ञान में आया तो उन्होंने संबंधित आदेश में तकनीकी खामियों के कारण पंचायत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। भुल्लर ने कहा कि सरकार ने ग्राम पंचायतों के लिए समय पर चुनाव कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, “मतदाता सूचियों को संशोधित करने, वार्डों के परिसीमन और चुनाव के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया बहुत लंबी है। राज्य में बाढ़ के कारण अधिकारी और कर्मचारी राहत प्रयासों में लगे हुए थे, इसलिए कवायद रोक दी गई।”

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार तय कार्यक्रम के अनुसार पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मान ने सर्वसम्मति से पंचायतों का चुनाव करने वाले प्रत्येक गांव के लिए पांच लाख रुपये की राशि की भी घोषणा की है।

टॅग्स :पंजाबभगवंत मानAam Aadmi Party
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

भारत अधिक खबरें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं