पुणे: पिकनिक मनाने गए परिवार के तीन लोगों की बांध में डूबकर मौत

By भाषा | Updated: May 20, 2019 06:17 IST2019-05-20T06:17:40+5:302019-05-20T06:17:40+5:30

पुलिस के अनुसार परिवार वहां पिकनिक मनाने गया था। परिवार के तीन अन्य सदस्यों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने डूबने से बचा लिया।

Pune: Three people of a family go for picnic and drowned in dam | पुणे: पिकनिक मनाने गए परिवार के तीन लोगों की बांध में डूबकर मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर।

महाराष्ट्र के पुणे जिले के तालेगांव के पास एक बांध के गहरे पानी में डूबने से एक नाबालिग समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रविवार दोपहर मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार परिवार वहां पिकनिक मनाने गया था। परिवार के तीन अन्य सदस्यों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने डूबने से बचा लिया।

एनडीआरएफ का दल पास में ही एक प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लेने आया हुआ था।

मृतकों की पहचान प्राशिल आधव (7), अनिल कोलसे (58) और प्रितेश अगाले (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में दुर्घटना में मौत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Web Title: Pune: Three people of a family go for picnic and drowned in dam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे