Pune Fire: वानवाड़ी में सेक्रेड वर्ल्ड बिल्डिंग में भीषण आग?, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2025 15:48 IST2025-03-15T15:47:10+5:302025-03-15T15:48:02+5:30
Pune Fire: दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए काम शुरू कर दिया।

pune fire police
Pune Fire: महाराष्ट्र के पुणे शहर में शनिवार को जगताप चौक, वानवाड़ी में सेक्रेड वर्ल्ड बिल्डिंग के नॉर्थ ब्लॉक में भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैली, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें तेज होने के साथ ही आसमान में घना धुआं छा गया। दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए काम शुरू कर दिया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुण्यात वानवडी जगताप चौकात भीषण आग
— Lokmat (@lokmat) March 15, 2025
पुणे - शहरातील वानवडीत जगताप चौकातील सेक्रेड वर्ल्ड इमारतीच्या नॉर्थ ब्लॉकमध्ये भीषण आग लागली आहे. या आगीमुळे परिसरात खळबळ उडाली असून धुराच्या लाटांसह क्षणार्धात आगीच्या ज्वाळांनी उग्र स्वरूप धारण केले.
या घटनेची माहिती मिळताच घटनास्थळी… pic.twitter.com/1LRey1qrmX