पुणे में दस हजार से अधिक नए केस, एक दिन में सबसे अधिक, जिला सूचना अधिकारी की मौत, स्कूल और कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2021 14:37 IST2021-04-04T14:33:18+5:302021-04-04T14:37:01+5:30

विशेषज्ञों का आकलन है कि वृद्धिदर में बदलाव नहीं हुआ तो आने वाले दो दिनों में जिले में नए मामलों (कोविड-19)की संख्या नौ हजार के पार हो जाएगी।।

Pune covid More than ten thousand new cases maximum in one day District Information Officer death schools and colleges closed till April 30 | पुणे में दस हजार से अधिक नए केस, एक दिन में सबसे अधिक, जिला सूचना अधिकारी की मौत, स्कूल और कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद

देश में सबसे अधिक है लेकिन हमारी योजना इसे और बढ़ाने की है।

Highlightsजिले में जहां तक जांच का अनुपात है तो राज्य में यह सबसे अधिक है।अस्पतालों में शत प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित करने की घोषणा करनी पड़ेगी।पाबंदियों को लागू करने के दौरान पुलिस को आम लोगों पर लाठीचार्ज जैसे बल प्रयोग से बचाना चाहिए।

पुणे: पुणे में कोविड संक्रमितों के दस हजार से अधिक(10827) नए मामले सामने आए। किसी भी एक दिन सामने आए नए मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है।

जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,62,335 हो गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 66 लोगों की मौत भी संक्रमण से हो गई। इसे मिलाकर जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 10163 हो गई है। पुणे के जिला सूचना अधिकारी (डीआईओ) राजेंद्र सारग की शनिवार सुबह यहां ससून जनरल अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। वह 54 वर्ष के थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सारग हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और अस्पताल में भर्ती थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी, सारग ने राज्य के अलग-अलग जिलों में सूचना कार्यालयों में सेवा दी थी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “हम कोविड के चलते राजेंद्र सारग की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, ससून अस्पताल के चिकित्सकों एवं पराचिकित्सकों की टीम ने उनकी जान बचाने की भरसक कोशिश की। यह बेहद दुख की बात है कि हमने ऐसा अधिकारी खो दिया।”

मॉल, सिनेमा हॉल और धार्मिक स्थल सात दिन तक बंद रहेंगे

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन अप्रैल से सात दिन के लिए रेस्तरां, बार और भोजनालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा और मॉल, सिनेमा हॉल, और धार्मिक स्थल सात दिन तक बंद रहेंगे।

उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक के दौरान इन पाबंदियों को लगाने के बारे में निर्णय लिया गया। पुणे मंडल के आयुक्त सौरभ राव ने कहा,‘‘ ये नयी पाबंदियां शनिवार से अगले सात दिन तक जारी रहेंगी। इसके तहत शात छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। भोजनालय, बार और रेस्तरा बंद रहेंगे लेकिन घरों में खाना मंगाने की सुविधा जारी रहेगी।’’

स्कूल और कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे

उन्होंने कहा,‘‘ मॉल, सिनेमा हॉल और धार्मिक स्थल सात दिन तक बंद रहेंगे।’’ जिले में विवाह समारोह और अंतिम संस्कार को छोड़ कर किसी भी प्रकार की जनसभा पर पाबंदी रहेगी। विवाह समारोह में केवल 50 लोगों के और अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों के शामिल होने की मंजूरी है। कर्फ्यू की अवधि में आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। राव ने कहा कि पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) और शहर की सार्वजनिक परिवहन तंत्र की बसें अगले सात दिन तक नहीं चलेंगी। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज 30अप्रैल तक बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ केवल 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों और एपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों को नियमित शैक्षणिक गतिविधि जारी रखने की अनुमति होगी।’’ राव ने कहा,‘‘ ये निर्णय पिछले कुछ दिन में संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर लिए गए हैं। स्थिति गंभीर हो रही है। पिछले एक सप्ताह में जिले में संक्रमण की दर 32 प्रतिशत को पार कर गई है।’’

Web Title: Pune covid More than ten thousand new cases maximum in one day District Information Officer death schools and colleges closed till April 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे