पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, 7 लोगों की मौत, 3 घायल; दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम जारी
By अनिल शर्मा | Updated: February 4, 2022 08:07 IST2022-02-04T07:55:45+5:302022-02-04T08:07:24+5:30
घटना यरवदा के शास्त्रीनगर के गली नंबर आठ की है। मरने वालों में जगह पर काम करने वाले मजदूर भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, 7 लोगों की मौत, 3 घायल; दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम जारी
पुणेः पुणे में यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन इमारत का एक स्लैब (हिस्सा) गिर गया, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। वहीं मलबे में अभी कई मजदूर दबे हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए अग्निशमन दल और पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना इमारत के बेसमेंट में हुई।
पुलिस उपायुक्त (जोन-5) रोहीदास पवार ने बताया कि कम से सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। उन्होंने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब मजदूर वहां काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही यरवदा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर युनुश शेख ने कहा कि छह पीड़ितों के शवों को ससून अस्पताल ले जाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दुर्घटना के समय मजदूर रात में स्लैब के काम में लगे हुए थे।
Prime Minister Narendra Modi extends his condolences to the bereaved families of those who died in the mishap at an under-construction building in Punehttps://t.co/jQmpM7GNMWpic.twitter.com/qnekeOC1Bq
— ANI (@ANI) February 4, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार देर रात पुणे के यरवदा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत का एक स्लैब गिरने से मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से ट्विटर पर पोस्ट किया गया, “पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत में दुर्घटना से आहत हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मुझे उम्मीद है कि इस दुर्घटना में घायल सभी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। ”