कांग्रेस ने पुलवामा हमले की बरसी पर शुक्रवार (14 फरवरी) को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और पांच सवाल दागे हैं। राजस्थानकांग्रेस ने ट्वीट दो ट्वीट कर सवाल किए और कहा है कि एक साल पहले हमने पुलवामा मे एक आतंकी हमले मे 40 से अधिक बहादुर जवानों को खोया था। इस हमले को लेकर कई सवाल अबतक बरकरार है, जिनके जवाब नहीं मिले।
राजस्थान कांग्रेस ने पूछे पुलवामा हमले पर ये पांच सवाल
1- बीजेपी सरकार मे सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह कौन है, जिसकी वजह से हमला हुआ?
2- हमले के बारे में खुफिया रिपोर्टों की अनदेखी क्यों की गई?
3- सरकार अब तक विस्फोटक के स्रोत का पता क्यों नहीं लगा पाई है?
4- पुलवामा के शहीदों के परिवारों से किए गए वादों को पूरा करने में सरकार क्यों नाकाम रही है?
5- क्या दविंदर सिंह की कोई भूमिका है? सरकार इस पर चुप क्यों है?
रणदीप सुरजेवाल ने पूछा 350 किलोग्राम आरडीएक्स कौन लाया?
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'पूरा देश पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। अभी ये सवाल बरकरार हैं: पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा? जवाबदेह कौन है? 350 किलोग्राम आरडीएक्स कौन लाया?' उन्होंने यह सवाल भी किया, 'हमले को लेकर खुफिया जानकारियों को नजरअंदाज क्यों किया गया? क्या देवेंद्र सिंह की कोई भूमिका थी?'
शहीदों को पीएम नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ साथ भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पूरे देश ने पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश इन शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'पिछले वर्ष पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि। वे असाधारण लोग थे जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारत उनकी शहदत को कभी नहीं भूलेगा। 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भीषण आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।