पुडुचेरी: निकाय चुनाव के लिए संशोधित अधिसूचना जारी

By भाषा | Updated: October 8, 2021 21:48 IST2021-10-08T21:48:55+5:302021-10-08T21:48:55+5:30

Puducherry: Revised notification for civic polls issued | पुडुचेरी: निकाय चुनाव के लिए संशोधित अधिसूचना जारी

पुडुचेरी: निकाय चुनाव के लिए संशोधित अधिसूचना जारी

पुडुचेरी, आठ अक्टूबर पुडुचेरी के निर्वाचन आयोग ने दो से 13 नवंबर के बीच तीन चरणों में निकाय चुनाव कराने के लिए संशोधित अधिसूचना जारी की है।

केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव आयुक्त रॉय पी थॉमस ने शुक्रवार को कहा कि पांच नगरपालिकाओं और 10 पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव की संशोधित समयसारिणी मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा जारी पांच अक्टूबर के आदेश के अनुपालन के तहत जारी की गई है।

पुडुचेरी और ऑलगरेट नगरपालिका के लिए पहले चरण का मतदान दो नवंबर को होगा जिसकी अधिसूचना 11 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसी तरह, पुडुचेरी की पांच ग्राम पंचायतों के लिए मतदान दूसरे चरण में सात नवंबर को होगा और इसके लिए 15 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी।

तीसरे चरण के तहत कराइकल, माहे और यनम की नगरपालिकाओं और पांच ग्राम पंचायतों के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा जिसकी अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी।

थॉमस ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक होगा और आखिरी का एक घंटा कोविड पीड़ित मरीजों और महामारी के लक्षण वाले मरीजों के लिए रहेगा। तीनों चरण के मतदान की मतगणना 17 नवंबर को होगी।

इससे पहले 21 से 28 अक्टूबर के बीच चुनाव होने वाले थे। हालांकि, मद्रास उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लिए सीटों को अंतिम रूप देने में विसंगति के आरोप लगाए गए थे। अदालत ने निर्वाचन आयोग को कमियों को दूर कर संशोधित अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry: Revised notification for civic polls issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे