पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने कोविड-19 से निपटने के लिए समन्वित प्रयास की अपील की

By भाषा | Updated: August 14, 2021 14:15 IST2021-08-14T14:15:02+5:302021-08-14T14:15:02+5:30

Puducherry Lt Governor appeals for coordinated efforts to deal with Kovid-19 | पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने कोविड-19 से निपटने के लिए समन्वित प्रयास की अपील की

पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने कोविड-19 से निपटने के लिए समन्वित प्रयास की अपील की

पुडुचेरी, 14 अगस्त पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने देश से कोविड-19 वैश्विक महामारी को दूर करने के लिए निरंतर और समन्वित प्रयास करने का शनिवार को आह्वान किया।

सुंदरराजन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था' को बढ़ावा देकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने लोगों से रोग मुक्त, भुखमरी मुक्त और समृद्ध भारत बनाने के लिए संयुक्त प्रयास करने की अपील की और कहा कि भारत ने देश की धरती से विदेशी शासन को खदेड़ना सुनिश्चित करने के लिए सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी थी।

उपराज्यपाल ने पुडुचेरी, तेलंगाना और तमिलनाडु के लोगों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘हमें कमर कसनी चाहिए और महामारी को दूर करने के लिए इसी तरह की लड़ाई लड़नी चाहिए ताकि लोग समृद्ध जीवन जी सकें।’’

मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने प्रधानमंत्री के दूरदर्शी दृष्टिकोण के माध्यम से राष्ट्र के विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सरकार ने लोगों को महामारी से बचाने के लिए पूरे उत्साह के साथ प्रयास किए हैं। कई मंत्रियों, नेताओं एवं विधायकों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry Lt Governor appeals for coordinated efforts to deal with Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे