पुड्डुचेरी 27 मई पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल तमिलीसाईं सुंदरराजन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को कोविड रोधी टीके लगाने के लिए शुक्रवार से बड़े पैमाने पर एक अभियान की शुरुआत की जाएगी।
सुंदरराजन ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि यह भी जरूरी है कि इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी कमी आए जिसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।
पुड्डुचेरी में अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए ‘‘उयिर काटरू’’ की शुरुआत की गयी थी। इसमें विभिन्न संगठनों, कंपनियों और कई लोगों ने अपना-अपना योगदान दिया है। उपराज्यपाल ने इन सभी के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है।
सुंदरराजन ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तरों की संख्या में इजाफा हुआ है। कोविड-19 के मरीजों के लिए दो हजार बिस्तर बढ़ाए गए हैं।
उपराज्यपाल ने कहा, " पुड्डुचेरी और कराईकल के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाएगी। आम लोगों के सहयोग के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।