पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: December 20, 2020 18:26 IST2020-12-20T18:26:57+5:302020-12-20T18:26:57+5:30

Puducherry Chief Minister pays tribute to the farmers who lost their lives | पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी

पुडुचेरी, 20 दिसंबर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को रविवार को श्रद्धांजलि दी।

यहां मृतक किसानों की मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा कि केंद्र को तीनों ‘काले कानूनों’ को वापस ले लेना चाहिए और आंदोलनकारी किसानों की मांग मान लेनी चाहिए कि कानून बिना शर्त निरस्त किये जाएं।

नारायणसामी ने कहा कि वर्तमान प्रदर्शन के दौरान 30 से अधिक किसानों ने जान गंवायी है।

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत लोगों ने इन कानूनों की निंदा करते हुए नारे लगाये।

यहां हाल ही में कांग्रेस द्वारा आयोजित उपवास के दौरान कृषि सुधार कानूनों की प्रतियां फाड़ने को लेकर मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए अन्नाद्रमुक ने ए अनबलगन ने कहा कि नारायणसामी दोहरा खेल खेलने के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह नारायणसामी और कांग्रेस ही हैं जिन्होंने जीएसटी और डीबीबी एवं केंद्र की अन्य योजनाओं का स्वागत किया लेकिन बाद में नारायणसामी ने इन केंद्रीय कदमों का विरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry Chief Minister pays tribute to the farmers who lost their lives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे