पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने मुफ्त चावल योजना के लिए डीबीटी के माध्यम से नकद भुगतान की घोषणा की

By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:37 IST2021-02-12T22:37:13+5:302021-02-12T22:37:13+5:30

Puducherry Chief Minister announces cash payment through DBT for free rice scheme | पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने मुफ्त चावल योजना के लिए डीबीटी के माध्यम से नकद भुगतान की घोषणा की

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने मुफ्त चावल योजना के लिए डीबीटी के माध्यम से नकद भुगतान की घोषणा की

पुडुचेरी, 12 फरवरी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शुक्रवार को घोषणा की कि केंद्र शासित प्रदेश की सरकार प्रत्येक बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार के बैंक खाते में गत पांच महीने के मुफ्त चावल की कीमत के बराबर करीब तीन हजार रुपये जमा करेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी)के तहत नकद भुगतान करने के कल्याण मंत्री एम कंडासामी के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रस्ताव की फाइल उपराज्यपाल किरण बेदी को मंजूरी के लिए भेजी गई है ।

उन्होंने आगे कहा कि बैंक खातों में राशि वितरित करने के लिए सरकारी आदेश जारी किया जाएगा।

इस पर 52.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 1,76,134 परिवारों को लाभ होगा।

मुख्यमंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस योजना का क्रियान्वयन हाल ही में विधानसभा के पटल पर की गई घोषणा के अनुरूप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry Chief Minister announces cash payment through DBT for free rice scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे