पुडुचेरी के विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के नए भवन के लिए लोकसभा अध्यक्ष को दिया आवेदन
By भाषा | Updated: February 6, 2021 01:27 IST2021-02-06T01:27:11+5:302021-02-06T01:27:11+5:30

पुडुचेरी के विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के नए भवन के लिए लोकसभा अध्यक्ष को दिया आवेदन
पुडुचेरी, पांच फरवरी पुडुचेरी विधानसभा के अध्यक्ष वी पी शिवकोलोंडु ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक आवेदन देकर विधानसभा के नए भवन के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
आवेदन में कहा गया है कि विधानसभा वैकल्पिक स्थान पर स्थानांतरित की जाएगी ताकि मौजूदा भवन को स्मारक के तौर पर संरक्षित किया जा सके।
आवेदन में कहा गया कि मौजूदा परिसर में स्थित विधानसभा एक विरासत भवन है जिसका निर्माण फ्रांस के पूर्ववर्ती शासनकाल में हुआ था।
शिवकोलोंडु ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष को यह आवेदन सौंपा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में हालिया सत्र में एक प्रस्ताव मंजूर किया गया जिसमें केंद्र से पुडुचेरी को राज्य का दर्जा देने का अनुरोध किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।