जनता ने कांग्रेस के विकास कार्यों पर मुहर लगाई : डोटासरा

By भाषा | Updated: November 3, 2020 22:49 IST2020-11-03T22:49:09+5:302020-11-03T22:49:09+5:30

Public stamps development work of Congress: Dotasara | जनता ने कांग्रेस के विकास कार्यों पर मुहर लगाई : डोटासरा

जनता ने कांग्रेस के विकास कार्यों पर मुहर लगाई : डोटासरा

जयपुर, तीन नवंबर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर सहित तीन नगर निगमों के चुनाव परिणाम को सुखद बताते हुए दावा किया कि छह में से चार निगमों में पार्टी के बोर्ड निगम बनेंगे।

जयपुर, जोधपुर व कोटा के छह नगर निगमों के लिए हुए मतदान का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इन पर प्रतिक्रिया जताते हुए डोटासरा ने संवाददताओं से कहा, ‘‘आज जो परिणाम हमारे सामने आए हैं वे बहुत ही सुखद हैं। जनता ने राज्य में कांग्रेस के सुशासन के पर मोहर लगाई है। जो विकास के काम दो साल में किए उस पर मोहर लगाई है।’’

उन्होंने कहा कि आमतौर पर इन शहरों के निगमों में कांग्रेस के बोर्ड नहीं बनते हैं पिछली बार भी नहीं थे लेकिन इस बार वह छह में से चार में बोर्ड बना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग जयपुर हेरिटेज में बहुमत के साथ बोर्ड बना रहे हैं क्योंकि यहां जो 11 निर्दलीय जीते हैं वे हमारी पार्टी के विचारधारा के हैं वे सारे हमारे पास आ चुके हैं। वहीं जोधपुर उत्तर में हमने बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज की है। कोटा उत्तर में बहुत बड़ा अंतर कांग्रेस व भाजपा में रहा। कोटा दक्षिण में भी जीते गए निर्दलीय भाजपा की विचारधारा से सहमति नहीं वे हमारे संपर्क में हैं। कोटा में हम दोनों निगमों में बोर्ड बनाएंगे। जोधपुर व जयपुर व एक एक जगह तो फाइनल है ही। जोधपुर दक्षिण व जयपुर ग्रेटर में भाजपा का बहुमत हुआ है।’’

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के अनुसार यह जयपुर कोटा जोधपुर की जनता व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की जीत है। उन्होंने कहा, ‘‘जनता ने हमारी सरकार को जनादेश दिया था उस जनादेश पर हम लोग खरे उतरे हैं हमारी सरकार खरी उतरी है।’’

डोटासरा ने कहा, ‘‘जनता ने यह दिखाया है कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसकी सरकार जब जब बनती है तो शहरों का विकास होता है।’’ डोटासरा ने विश्वास जताया कि कांग्रेस राज्य के 21 जिलों में पंचायत समिति व जिला परिषद के आगामी चुनावों में भी इसी तरह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Web Title: Public stamps development work of Congress: Dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे