चंडीगढ़, 23 अप्रैल। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी, वहीं लुधियाना की पूजा मैरिट लिस्ट में सबसे शीर्ष स्थान पर रहीं। 12 क्लास का रिजल्ट देखने के लिए पीएसईबी की ऑफिशल वेबसाइट pseb.ac.in पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
12वीं क्लास की परीक्षा 28 फरवरी को शुरू होकर 24 मार्च तक चली थी। इस दौरान पेपर लीक की खबर के चलते प्रशासन ने 12वीं मैथ्स का पेपर कैंसल कर दिया था। इसके बाद मेल पर डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटी को नए प्रश्न पत्र भेजे गए थे।
बता दें कि साल 2017 में पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10वीं/मैट्रिक का रिजल्ट 23 मई 2017 को घोषित किया था और 12 वीं इंटर का रिजल्ट 24 मई को दिया था। अगर पिछले साल यानी 2017 के रिजल्ट पर नजर डालें तो पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 10वीं/ मैट्रिक परीक्षा में 57.50 फीसदी छात्र पास हुए थे और साल 2016 में लगभग 92% छात्र पास हुए थे।
गौरतलब है कि हाल ही में दो अप्रैल को भारत बंद के कारण पंजाब में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की स्थगित की गई थी। उसके बाद सीबीएसई ने कहा कि परीक्षाएं अब 27 अप्रैल को होंगी। एससी / एसटी ( अत्याचार निवारण ) अधिनियम के मुद्दे को लेकर कई दलित संगठनों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर राज्य सरकार की गुजारिश पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने दो अप्रैल को होने वाले इम्तिहानों को टाल दिया था।
छात्र ऐसे करें रिजल्ट चेक
1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लि आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर लॉग इन करें।2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।5. यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।