PSEB Punjab 10th Board Results 2018: छात्र हो जाएं अलर्ट! कुछ ही देर बाद आ सकते हैं पंजाब बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट, यहां करें चेक
By धीरज पाल | Updated: May 1, 2018 12:30 IST2018-05-01T12:23:48+5:302018-05-01T12:30:14+5:30
PSEB Punjab 10th Board Results 2018 पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं/मैट्रिक के रिजल्ट कुछ ही देर में आ सकते हैं। ऐसे में छात्रों को अलर्ट होने की जरुरत है। बता दें कि यह रिजल्ट 12:30 बजे के बाद जारी किए जा सकते हैं। छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

PSEB Punjab 10th Board Results 2018
मोहाली, 1 मई: पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं/मैट्रिक के रिजल्ट कुछ ही देर में आ सकते हैं। ऐसे में छात्रों को अलर्ट होने की जरुरत है। बता दें कि यह रिजल्ट 12:30 बजे के बाद जारी किए जा सकते हैं। छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि इस साल पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं/मैट्रिक की परीक्षा 12 मार्च से शुरु हुई थी जो 31 मार्च,2018 तक चला था।
साल 2017 में पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10वीं/मैट्रिक का रिजल्ट 23 मई 2017 को घोषित किया था और 12 वीं इंटर का रिजल्ट 24 मई को दिया था। अगर पिछले साल यानी 2017 के रिजल्ट पर नजर डालें तो पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 10वीं/ मैट्रिक परीक्षा में 57.50 फीसदी छात्र पास हुए थे और साल 2016 में लगभग 92% छात्र पास हुए थे।
भारत बंद के कारण टाल गईं थी पंजाब में कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षाएं
बता दें कि हाल ही में दो अप्रैल को भारत बंद के कारण पंजाब में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की स्थगित की गई थी। उसके बाद सीबीएसई ने कहा कि परीक्षाएं अब 27 अप्रैल को होंगी। एससी / एसटी ( अत्याचार निवारण ) अधिनियम के मुद्दे को लेकर कई दलित संगठनों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर राज्य सरकार की गुजारिश पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने दो अप्रैल को होने वाले इम्तिहानों को टाल दिया था।
Board Exam Results 2018 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक
छात्र ऐसे करें रिजल्ट चेक
1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लि आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर लॉग इन करें।
2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
5. यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।