मोहाली, 1 मई: पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं/मैट्रिक के रिजल्ट (Punjab Class 10th result 2018/ PSEB Matric result 2018) कुछ ही देर में आ सकते हैं। ऐसे में छात्रों को अलर्ट होने की जरुरत है। बता दें कि यह रिजल्ट 2 बजे के बाद जारी किए जा सकते हैं। वहीं, रिजल्ट (Punjab Class 10th result 2018/ PSEB Matric result 2018) से पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in क्रैश हो गई है। छात्र अभी से रिजल्ट की वेबसाइट में जाकर सर्च कर रहे हैं। बता दें कि सुबह से ही छात्र रिजल्ट (Punjab Class 10th result 2018/ PSEB Matric result 2018) को लेकर साइबर कैफों में भीड़ लगी है। बोर्ड ने अभी समय को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया है।
वहीं ताजा खबरों की मानें तो बोर्ड का रिजल्ट आज किसी भी समय आ सकते है। छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि साल 2017 में पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10वीं/मैट्रिक का रिजल्ट 23 मई 2017 को घोषित किया था और 12 वीं इंटर का रिजल्ट 24 मई को दिया था। अगर पिछले साल यानी 2017 के रिजल्ट पर नजर डालें तो पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 10वीं/ मैट्रिक परीक्षा में 57.50 फीसदी छात्र पास हुए थे और साल 2016 में लगभग 92% छात्र पास हुए थे।
Board Exam Results 2018 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक
इन पांच स्टेप्स में देखें पंजाब बोर्ड मैट्रिक (Punjab Class 10th result 2018/ PSEB Matric result 2018) के रिजल्ट चेक
1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लि आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर लॉग इन करें।2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।5. यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट देखते वक्त पंजाब बोर्ड मैट्रिक (Punjab Class 10th result 2018/ PSEB Matric result 2018) के छात्र को इन बातों का ध्यान रखें-
1. छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही देंखे। 2. अगर छात्र पंजाब बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट किसी अन्य साइट पर जाकर देख रहे हैं तो आपको स्लो नेटवर्क या सर्वर जैसी समस्या आ सकती है। 3. अगर छात्र ट्रैफिक की वजह से आप रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं या साइट pseb.ac.in खुलने में दिक्कत आ रही हैं तो थोड़ा इंतजार कर लें। बोर्ड ने बताया कि ऐसी स्थिति में बोर्ड की पूरी कोशिश है कि कोई भी ऐसी दिक्कत आने पर टेक्निकल स्टाफ उसे जल्द से जल्द दूर कर दें।